June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी02नवंबर2022*मूलभूत सुविधाएं से वंचित पठरिया खिरक।

झांसी02नवंबर2022*मूलभूत सुविधाएं से वंचित पठरिया खिरक।

झांसी02नवंबर2022*मूलभूत सुविधाएं से वंचित पठरिया खिरक।

पठरिया खिरक में पेयजल, पक्की रास्ता, प्राथमिक विद्यालय आदि मूलभूत जैसी सुविधाएं अभी तक नही होने से ग्रामीणजन पिछले चार दशकों से जूझ रहे है। मऊरानीपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत देवरीघाट से संबंधित ग्राम पुरवा के साथ साथ पठरिया खिरक वर्ष 1983 से मजरा के रूप में अलग से बसा हुआ है। जिससे तब से लेकर अब तक गांव वालों पीने का पानी मजरा से करीब एक किलोमीटर दूर से लाकर वो मुश्किल गुजर बसर कर रहे है। इससे साथ खिरक तक पहुंचने के लिए ऊबड़ खाबड़ कच्ची रास्ता से ग्रामीणों दो किलोमीटर चलकर संपर्क मार्ग पर पहुंच पाते है बरसात के मौसम में तो बड़ी मुसीबत उठाते है वही मजरा की आवादी दो सौ होने के बाद भी प्राथमिक विद्यालय नही जिसमें छोटे छोटे बच्चों को तीन किलोमीटर दूर पढ़ाई लिखाई के लिए जाना पड़ता है। पठरिया खिरक निवासी बाबे अहिरवार, मुमताज खां, असगर अली, देवचंद्र, जितेन्द्र, रामलाल, महिपाल, प्रमोद, बल्लू, बिनोद, श्रीकृष्ण पाल, आनन्द, पूरन, हीरा, बिधया, रहीस स्टील, शोभा, सुनीता, विमला, सितारा बानो, लक्ष्मी, कांति, बिमलेश, संदीप, शिवकली, बिटोली, सुधा, रजनी, ग्यारसी, भज्जू, किशुन बालमुकुंद, भगवानदास, रमेश, रामजी, रंबी आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना में मजरा का चयन करके पाइप लाइन बिछाए जाने की मांग की है।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.