झांसी 30 नवंबर। लापता बुजुर्ग का शव कुएं में मिला मामला टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ का छानबीन में जुटी पुलिस।
टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ निवासी सल्लूराम पुत्र खचोरे लाल अहिरवार उम्र करीब 70 वर्ष सोमवार को सायंकाल खेत में फसल की रखवाली करने गए थे लेकिन वापस नही लौटे। सल्लूराम की परिवारजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई जिसके बाद बुधवार को खेत में बने कुएं में उनका शव उतारता हुआ दिखाई दिया। शव की सूचना मिलने पर टहरौली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचायत नामा भरकर विधिक कार्यवाही की गई।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
नरवाना हरियाणा14अक्टूबर25*भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र घासीराम नैन ई बाइक का हिसार रोड नरवाना बाईपास पर मुहूर्त कार्यक्रम में शामिल हुए
लखनऊ14अक्टूबर25*पूरे पाँच साल कांग्रेस और राजद उनसे गाने गवाती हैं,लेकिन चुनाव आते ही वो इन्हें भूल जाते हैं।
भोपाल14अक्टूबर25*CM मोहन यादव ने पेंशनरों को दी खुशखबरी, महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की वृद्धि का किया एलान*