झांसी 30 नवंबर*पीसीएफ़ केंद्र मऊरानीपुर में डीएपी और यूरिया खाद गायब है हजारों की संख्या में किसान महिलाएं लाइन में लगी हैं खाद पीसीएफ गोदाम में नही है।
लगातार 18 वें दिन पीसीएफ केंद्र मऊरानीपुर में हजारों की संख्या में किसान आधी रात से ही लाइन में लग जाते और पीसीएफ़ केंद्र मऊरानीपुर में डीएपी और यूरिया खाद गायब है हजारों की संख्या में किसान महिलाएं लाइन में लगी हैं खाद पीसीएफ गोदाम में नही है। गुस्साए किसानों ने बुधवार को उप जिलाधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा मऊरानीपुर से वार्ता की आश्वासन मिला जल्द खाद मंगवाई जाएगी। रबी फसल बुवाई का सीजन निकलता जा रहा है फसल बुवाई का लगभग समय 8 दिन बचा है और इस समय में केंद्र व प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन किसानों को डीएपी और यूरिया खाद की आपूर्ति कराए जाने में पूरी तरह नाकाम हो गई है किसान यहां रात से ही कपड़े लेकर आ जाता है पीसीएफ़ केन्दों में रात यही गुजार रहा है सुबह जब लाइन में लग पाता है और जब 10 बजते हैं तो पता चलता है की पीसीएफ गोदाम में एक बोरी भी खाद नहीं आप समझ सकते हैं किसान किस दुख दर्द में डूब जाता। रामकुमार, मक्खन चौरसिया, नारायणदास, लालाराम, राजेंद्र मिश्र केदारीलाल, देवकी कुशवाहा, नारायणदास, गनपत, मनोहरलाल जमुनाप्रसाद, लखनलाल, धनीराम, रामकिशुन, घासीराम पटेल, किशोरीलाल अहिरवार ,बद्री प्रसाद, उमाशंकर, वीरेंद्र कुमार, धीरज पाल बृजलाल, बाबूलाल, घनेंद्र, कमलेश, लक्ष्मण, नरपत, घासीराम, सुखलाल, सोनू, रविंद्र कुमार, अखिलेश, मोहनलाल, राजाराम, रामकुमार, सत्तू, राजा बाई, मक्खन देवी, रामरति, शांति देवी, तेज कुँवर, पाना देवी, बाबूलाल आदि उपस्थित रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*
लखीमपुर खीरी14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की प्रमुख खबरें –
अयोध्या14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें