झांसी 29 सितंबर । देश में भक्ति के अनेकों अनेक रूप देखने को मिल रहे है जिसमें भक्तों के द्वारा अपने इष्टदेव,भगवान एवं माता को मनाने के लिए कई तरीके के जतन किए जाते है। जिसमें एक ऐसा ही भक्त और भगवान के बीच भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व के चलते जवारे बोने का विशेष महत्व है जो खप्परों में बोये जाते है। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम झाँकरी में रहने वाली राजकुमारी नाम की एक महिला ने अपने पूरे शरीर पर शारदीय नवरात्रि पर्व के चलते जवारे बोये है। साथ ही महिला के घर में भी कई खप्परों में ज्वारों बोए गए है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि भगवान को मनाने के लिए भक्त कुछ भी कर सकता है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
पूर्णिया बिहार20फरवरी 25* आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल, की अध्यक्षता में प्रमंडलीय सभागार में समीक्षात्मक बैठक।
लखनऊ20फरवरी25*वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज उत्तर प्रदेश सरकार का बजट पेश करेंगे ,
कौशाम्बी07दिसम्बर24*परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024″ परीक्षा भवंस मेहता विद्याश्रम मे संपन्न*