झांसी 29 सितंबर। जिले के ग्रामों में जमीन के अवैध कब्जे निरंतर बढ़ते जा रहे है।
अब तो अवैध कब्जाधारी देव स्थानों को भी कब्जा करने से बाज नही आ रहे है। जिससे ग्राम पंचायत चुरारा एवं खिलारा के लोगों में अबैध कब्जा धारियों के प्रति रोष व्याप्त है जबकि इस संबंध में योगी सरकार सख्त है। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चुरारा में नवरात्रि माता के पंडाल सजाते समय गांव के भू माफियाओं ने पंडाल को उखाड़ फेंका था। जिससे दुखी होकर माता के भक्तों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मामले से अवगत कराया था। जिससे मऊरानीपुर उप जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीम गठित कर मौके का स्थलीय निरीक्षण करके जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। जिससे हल्का लेखपाल रामपाल राही ने टीम सहित मौके पर पहुंचकर देवस्थान की भूमि पर अवैध कब्जा होना पाया गया। और गांव ग्रामवासियों की शिकायत सही पाई गई। मौके पर जांच टीम ने अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्यावाही अमल में लाते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य को हटा लें अन्यथा कि स्थिती में ढहा दिए जाने की चेतावनी दी गई। वही मामले को एसडीएम द्वारा त्वरित कार्यवाही करा देने से चुरारा के ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है उक्त मामला 26 सितंबर की बताया गया है। इसी प्रकार ग्राम खिलारा के बीचोबीच से निकले झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग की गांव में 55, 55 फीट तथा ग्राम के बाहर 75 ,75 फुट चौड़ी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बढ़ते जाने के साथ प्राचीन हनुमनलाल मंदिर वाली पक्की रास्ता पर ग़लत तरीके से सीमेंट के चबूतरे तथा एक तरफ कटीले तार लगे होने सीसी रोड़ सिकुड़ जाने का एक ज्ञापन दिया गया है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें