झांसी 19 सितंबर*ग्राम भण्डरा में अश्विनी महाजन की अध्यक्षता में शोक सभा हुई
ग्राम भण्डरा में अश्विनी महाजन की अध्यक्षता में शोक सभा हुई जिससे भण्डरा ग्राम निवासी भूपत सिंह पटेल की माता जी का निधन हो जाने पर श्रीकांत खरे, लखन पटेल, अनिल द्विवेदी, श्रीपत पाल, विष्णु निरंजन, विजय बहादुर पटेल, लक्ष्मी प्रसाद, सुरेंद्र द्विवेदी, सुरेश गुप्ता, राहुल सिंह सोलंकी, बृजमोहन खरे, दीनदयाल निरंजन, सुनूंलाल रैकवार, राजेन्द्र श्रीवास, शशिबाला, राकेश श्रीवास, करन सिंह परिहार, ननू नापित, देवेंद्र पटेल, चंद्रभान पटेल, देवकीनंदन सैन, रामपाल, प्रकाश, भगवानदास अहिरवार आदि ने शोक व्यक्त किया।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।
More Stories
सहारनपुर14अक्टूबर25*मिर्ज़ापुर पोल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भगवान वाल्मीकि जयंती
सहारनपुर14अक्टूबर25*बेहट के सौरभ कर्णवाल ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, बने GST इंस्पेक्टर*
नई दिल्ली14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*