झांसी 17 अक्टूबर 2022। दीपनारायण सिंह यादव के खिलाफ खुलकर आए गरौठा विधायक
राजनीतिक लड़ाई में लेखराज सिंह यादव बीच में, जिसको लेकर सपा के दीपनारायण सिंह यादव सहित अन्य नेताओं को जेल भेज दिया गया लेकिन अब जो मुकदमा दर्ज हुआ है उसमें दो नेताओं की राजनैतिक लड़ाई खुलकर सामने आ गई है। गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने पूर्व सपा विधायक पर उनके और उनके पुत्र की हत्या के षड्यंत्र का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव व सपा नेता सज्जन सिंह यादव के खिलाफ झांसी के प्रेमनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताते चलें कि अभी तक तकरीबन एक दर्जन लोगों को लेखराज सिंह यादव को भगाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। लेकिन अब जो कार्यवाही पुलिस ने की है और जिस शिकायती पत्र के आधार पर की है उससे कही अब यह राजनैतिक लड़ाई वर्तमान गरौठा विधायक जवाहर राजपूत और पूर्व गरौठा विधायक दीपक यादव के बीच खुलकर सामने आ गई है। दरअसल गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत द्वारा एक शिकायती पत्र पुलिस को दिया गया है। जिसमें उनके और उनके पुत्र राहुल सिंह राजपूत की हत्या का षडयंत्र रचने का आरोप दीपक उर्फ दीपनारायण सिंह यादव पर लगाया गया है। शिकायती पत्र में गरौठा विधायक ने अपने और अपने पुत्र राहुल राजपूत की सुरक्षा की मांग करते हुए बताया है कि एक डाक से लिफाफा मिला। जिसमें गरौठा के आड़ी सड़क पर रहने वाले रविंद्र राजपूत द्वारा उन्हें अवगत कराया गया है कि उनकी जान को खतरा है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि उन्हें जान से मारने की साजिश पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव के द्वारा की जा रही है। और उनके इशारे पर काम करने वाले सज्जन सिंह यादव जो झांसी के पुलिया नंबर 9 का रहने वाला है उनके द्वारा हत्या की सुपारी कुछ लोगों को दी गई है। पत्र में लिखा है कि 28 /9/ 2022 को रात 11 बजे सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना मेें गरौठा विधायक जवाहर व उनके पुत्र राहुल को जान से मारने की साजिश रची जा रही थी। इसके लिए सज्जन सिंह यादव के द्वारा हरियाणा से एक शूटर को बुलवाया गया है जिसे पांच लाख रुपए की सुपारी भी दी गई है। साथ ही इस कार्य के लिए एडवांस में एक लाख रुपए भी पहुंचा दिए गए है। जवाहर राजपूत ने शिकायती पत्र में कहा है कि अगर उनको या पुत्र अथवा परिवार के किसी भी सदस्य को हानि पहुंचती है। तो उसके लिए शासन और प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस प्रार्थना पत्र में जांच कराकर जवाहर राजपूत ने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है। अभी तक लेखराज सिंह यादव को भगाने के मामले में पहले ही मामला गर्माया हुआ है। जिसमें पुलिस पहले ही दीपनारायण सिंह यादव के साथ कई अन्य सपा नेताओं को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जो सभी जेल मे है। वहीं अब जवाहरलाल राजपूत की इस शिकायत के बाद सियासी पारा और अधिक चढ़ गया है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*