झांसी 13 दिसंबर। मऊरानीपुर नवीन मंडी में मंगलवार को मचा हड़कंप।
उप जिला अधिकारी मऊरानीपुर मृत्युंजय नारायण मिश्रा के द्वारा मंडी में आने जाने वाले किसानों से पर्ची काटकर अवैध वसूली की जा रही थी। जिस को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने मौके पर पहुंचकर मंडी में आए हुए किसानों को एवं वाहन चालकों से मामले की जानकारी ली। इस दौरान वाहन चालकों ने बताया कि सब्जी मंडी में आते है तो उन्हें पर्ची काट कर दी जाती है। जिस पर नगरपालिका लिखा हुआ होता है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी ने मौके से पर्ची काट रहे युवा को पकड़ा और अपने साथ ले आए। पकड़े गए युवक को थाने में पुलिस के सुपुर्द किया गया साथ ही मामले को लेकर कारवाही की जा रही है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*