December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी 09 नवंबर*उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर मऊरानीपुर तहसीलदार अजय मौर्या द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया

झांसी 09 नवंबर*उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर मऊरानीपुर तहसीलदार अजय मौर्या द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया

झांसी 09 नवंबर*उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर मऊरानीपुर तहसीलदार अजय मौर्या द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया ग

रानीपुर नगर पंचायत के गंज स्थित हुलकी माता मंदिर के पास मुहल्लेवासियों द्वारा की जा रही अतिक्रमण की शिकायत को लेकर मंगलवार को उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर मऊरानीपुर तहसीलदार अजय मौर्या द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि मुहल्ले गंज वासियों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया था कि एक व्यक्ति मंदिर के पास अवैध निर्माण कर रहा है। जिससे परिक्रमा स्थल बाधित हो रहा है इसे रोका जाए। जिसके संबंध में लेखपाल वृजेंद्र खरे तथा राजस्व विभाग के कर्मचारियो के द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। जिसमें मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों एवं शिकायत कर्ताओं से प्रपत्र देखे गए। इस दौरान तहसीलदार ने बताया कि मामले की शिकायत को लेकर जांच करने आए है और जांच रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी। अधिकारियों के निर्देशन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दो-तीन दिन में रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। इस मामले में नगर पंचायत से नक्शा मंगाकर कहा कि अगर मंदिर की जमीन के पास नाजायज अतिक्रमण पाया गया तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वही गंज निवासी अतिक्रमण धारी द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था कि मुहल्ले के एक दर्जन से ज्यादा लोग उसके घर में घुसे तथा उन्होंने उसकी बहू के साथ छेड़खानी के साथ तथा लूटपाट की। जिससे तमाम महिला पुरुष एकत्रित हुए तथा उन्होंने तहसीलदार की गाड़ी को रोक लिया। उन्होंने कहा कि निर्माणकर्ता द्वारा अतिक्रमण को रोकने को लेकर यह षड्यंत्र रचा है। तथा जो प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया गया वह झूठा एवं निराधार है।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

Taza Khabar