July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी 07 सितंबर *रानीपुर कस्बा में मेला जलविहार महोत्सव का शुभारंभ

झांसी 07 सितंबर *रानीपुर कस्बा में मेला जलविहार महोत्सव का शुभारंभ

झांसी 07 सितंबर *रानीपुर कस्बा में मेला जलविहार महोत्सव का शुभारंभ

रानीपुर कस्बा में मेला जलविहार महोत्सव का शुभारंभ हो गया जिसमें प्रथम दिन बुधवार को स्व. लल्लू राय पहलवान की पुण्य स्मृति में अखिल भारतीय विराट दंगल का आयोजन किया गया। रानीपुर नगर पंचायत की पार्षद विनीता देवी कमल दीप राय के संयोजन में, कार्यक्रम का उद्घाटन सरोज प्रेमचंद राय जिला पंचायत अध्यक्ष निवाड़ी ने पहलवानों से परिचय के साथ फीता काटकर किया। अध्यक्षता अहमद खान मंसूरी प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अपना दल एस ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित राय जिला पंचायत सदस्य निवाड़ी, दीप माला कुशवाहा विधान सभा प्रभारी अपना दल एस, वीरेंद्र राय, सुरेन्द्र द्विवेदी, अनुज श्रोतिय आदि रहे। इससे पहले आयोजक कमेटी के द्वारा अतिथियों को पुष्पमाला पहनाकर एवं स्वर्गीय लल्लू राय के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। जिसमें प्रथम कुश्ती कानपुर के विजय पाल एवं झांसी के नीलेश पहलवान के मध्य हुई। रोमांचक कुश्ती में कानपुर के पहलवान विजय पाल ने दाव लगाकर उद्घाटन कुश्ती में जीत दर्ज की। इसके बाद हेमंत दिल्ली और राज रानीपुर के मध्य हुई कुश्ती दिल्ली ने बाजी मारी। कपिल बबीना, दीपेश शिवपुरी के बीच हुई कुश्ती में बबीना का पहलवान विजयी रहा। वही बाहर से आई कई महिला पहलवानों ने हाथ उठाकर मैदान में ताल ठोकी लेकिन किसी भी पहलवान ने उनसे हाथ मिलाने की हिम्मत नहीं की इस दौरान दंगल में दर्जनों पहलवानों ने अपने अपने दांवपेच आजमाये। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु राय व मेहरबान सिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया दंगल के निर्णायक चंद्रप्रकाश राय बबीना रहे।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.