झांसी 04 नवंबर।सुकमा दुकमा संपर्क मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त
सुकमा दुकमा संपर्क मार्ग के लिए बना रपटा बरसात में पूरा क्षतिग्रस्त हो जाने से झांसी से ललितपुर जिले की सीमा को जोड़ता है। इस टूटे पड़े रपटा से रोजाना सैकड़ों ग्रामीण जोखिम उठाकर तथा कुछ युवकों को रुपए देकर दो पहिए वाहनों को निकाल रहे है। यह रिपटा प्रति साल बरसात के मौसम में बांध पर पानी के ओवरफ्लो होने से टूट जाता है। तथा बरसात का मौसम समाप्त होने पर कुछ समय पश्चात इसे पुनः बनवा दिया जाता है। जिसका कुछ ग्रामीण फायदा उठाकर और राहगीरों से रुपए लेकर बाईकों को निकल रहे है। वहां पर इसे रोकने टोकने के लिए कोई भी चेक पोस्ट नही बना हुआ है। जिसका फायदा कुछ लोग उठाकर गाड़ियां निकालते है। कंधारी कलां को यह मार्ग जोड़ता है। झांसी बांध के परियोजना विभाग के अधिकारी भी इस बारे में सही जानकारी देने से बचते है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*