झांसी 04 नवंबर*शिविर में ग्राम के कमजोर वर्गो तथा मनरेगा मजदूरों के ई श्रम कार्ड बनाए गए
ग्राम पंचायत हरपुरा में प्रधान चरन सिंह बुंदेला की अध्यक्षता में लगाए गए शिविर में ग्राम के कमजोर वर्गो तथा मनरेगा मजदूरों के ई श्रम कार्ड बनाए गए। जिसमें विक्रम सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर ने बताया कि प्रधानमंत्री एवं श्रम रोजगार विभाग द्वारा गांव गांव में ईश्रम कार्ड बनाने के लिए निशुल्क शिविर लगाए जा रहे है। जिसमें गांव के गरीब तबके के तथा मनरेगा जॉब कार्ड धारक एवं पात्रता की सूची में आने वाले सभी महिला पुरुषों के निशुल्क ई श्रम कार्ड प्राथमिकता के तौर पर बनाए जा रहे है। शिविर में ओमप्रकाश द्विवेदी, कल्लू कुशवाहा, राजू कुशवाहा, नरेन्द्र श्रीवास, ओमपाल अहिरवार, गंगाराम, छत्रपाल अहिरवार, गोटीराम अहिरवार मौजूद रहे।
झांसी 04 नवंबर। किसान सेवा सहकारी समिति भण्डरा में लगातार जिलास्तर से डीएपी खाद भेजे जाने से प्रतिदिन वितरित की जा रही है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि जिलास्तर से अभी तक यूरिया खाद नही भेजे जाने से क्षेत्र के किसानों एवं कर्मचारियों को परेशान होना पड़ रहा है। समिति अध्यक्ष करन सिंह पटेल, उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश बादल, डेलीगेट सदस्य सुरेन्द्र कुमार, हीरा सिंह परिहार, लक्ष्मी सोनी, दीपचंद श्रीवास, प्रकाश अहिरवार, कल्याणदास गुप्ता, राजकुमारी कुशवाहा आदि ने जिलाधिकारी से यूरिया खाद भंडरा समिति में भी जाने की मांग की है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
मथुरा15अक्टूबर2025*कर्ज में डूबे किसान ने पेड़ से लटक कर की खुदकुशी*
मथुरा 15 अक्टूबर 25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना बलदेव , थाना छाता में महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर*
सहारनपुर15अक्टूबर25*जनसुनवाई में डीआईजी सहारनपुर ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश, बोले- ‘शिथिलता बर्दाश्त नहीं*’