झांसी 04 दिसंबर।पार्थिव शिवलिंग का किया गया पूजन अर्चन।
ग्राम खिलारा में महेंद्र नायक के आवास पर पार्थिव शिव निर्माण एवं महा मृतिन्युंजय का जाप जारी है। जिसमें मुख्य आचार्य परमानंद तिवारी ने कहा कि शंकर जी की पूजा अर्चना व आराधना का विशेष महत्व है जिसमें प्रत्येक दिन शिवजी को बेल पत्र, पुष्प चढ़ाकर जलाभिषेक करने से मनुष्य के पाप का क्षय हो जाता है। उन्होंने ने कहा की पार्थिव शिव निर्माण तथा महा मृत्युंजय मंत्र के पुण्य प्रताप से अल्प आयु, दीर्घ आयु में बदल जाती है। इस दौरान भगवानदास द्विवेदी, परमानंद तिवारी, महेश मिश्रा, महेंद्र नायक, संतोष द्विवेदी, रमेश चंद्र द्विवेदी, शिवराम नायक, संजीव द्विवेदी, पंडित धीरेंद्र नायक बीरेश नायक, धीरेश नायक, संध्या, विमला, निधि, आध्या, हरिश्चंद्र राजपूत, सुरेन्द्र कुमार, रामपाल कुशवाहा आदि मौजौद रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
प्रतापगढ़6जुलाई25*नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे एक की मौत से मचा कोहराम*
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति