झांसी 03 दिसंबर। शोपीस बने सार्वजानिक शौचालय। दो वर्ष पूर्व मऊरानीपुर विकास खंड के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में लाखों रुपयों की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूर्व प्रधानों व सचिवों द्वारा कराया गया था। जिससे संचालन के लिए ग्रामों में गठित समूह के अंतर्गत गांव की 2 महिलाओं को साफ सफाई के लिए मानदेय पर रखा गया है। इसके बाद भी ग्रामों में सामुदायिक शौचालय का संचालन बंद पड़ा हुआ है। जबकि तैनात महिलाओं को मानदेय का भुगतान पंचायत द्वारा किया जा रहा है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*
सहारनपुर05जुलाई25*भाजपा बूथ अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा जी (ग्राम कल्याणपुर) की एक्सीडेंट में मौत की खबर
लखनऊ05जूलाई25**यूपी में अब लेखपाल नहीं नायब तहसीलदार करेंगे राजस्व मामलों की जांच।*