झांसी 03 दिसंबर। खजुराहो नेशनल हाईवे पर बरिया वेर के नजदीक एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हो गया।
जिसमें चार पहिया कारों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। आपको बता दें कि लगातार एक के बाद एक घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। जिसमें आज फिर एक बार 2 चार पहिया कारों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जानकारी के मुताबिक रॉन्ग साइड राइट साइड में चल रहे दो गाड़ियों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक गाड़ी मऊरानीपुर की तरफ जा रही थी तो दूसरी झांसी की तरफ जा रही थी। जैसे यह गाड़ियां नेशनल हाईवे पर वरिया बेर के पास पहुंची तभी दोनों गाड़ियों में आमने-सामने भिड़ंत गई। लोगों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। वही देखते-देखते सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई। साथ ही वाहनों की कतारें दोनों तरफ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कब्जे में लेकर सड़क को सुचारू कराया। इस घटना में किसी के भी गंभीर रूप से हताहत होने की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?