झांसी मऊरानीपुर 28 मई 2024 । ग्राम पठा में रियासी मकान में बिजली के शोट सर्किट से लगी आग।
अधिक गर्मी के मौसम के चलते आगजनी की घटनाएं आये दिन लगातार बढ़ती जा रही है। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्राम पठा निवासी जितेंद्र कुमार साहू पुत्र रामगोपाल के घर में अचानक आग लग गई घर के लोग कुछ समझ पाए इसके पहले आग ने धीरे-धीरे अपना विकराल रूप धारण कर लिया। तो वही मौके पर पहुंचे पड़ोसियों के द्वारा मकान में लगी आग पर काबू पाया। ग्रह स्वामी ने बताया कि फ्रिज की डोरी में अचानक से शॉर्ट सर्किट होने से यह आग लगी है। जिससे घर ग्रहस्ती का सामान अनाज, फ्रिज, दुकान का सामान पाइप आदि जल कर नष्ट हो गये। वही मामले की जानकारी लेखपाल को दी गई जिससे मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल हरिश्चंद्र राजपूत, प्रमोद खरे ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर चालीस हजार रुपए से अधिक की हुई क्षतिपूर्ति की आंख्या रिपोर्ट लगाकर राजस्व विभाग कार्यालय में जमा कर दी है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक झांसी।
More Stories
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..
प्रतापगढ़8जुलाई25*अवैध तमंचे के साथ धराया युवक, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।
लखनऊ8जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇