June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी मऊरानीपुर 26 मई 24*सोलर चलित पानी की टँकी, पठा वासियों के लिए बनी शो पीस ।

झांसी मऊरानीपुर 26 मई 24*सोलर चलित पानी की टँकी, पठा वासियों के लिए बनी शो पीस ।

झांसी मऊरानीपुर 26 मई 24*सोलर चलित पानी की टँकी, पठा वासियों के लिए बनी शो पीस ।

ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाखों रुपये खर्च कर शासन द्वारा अनेक ग्रामों में लगवाई गई सोलर पेयजल टंकी बदहाली के कारण सफेद हाथी साबित हो रही है। मऊरानीपुर विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पठा के ग्रामीणों को सुगम तरीके से पीने का पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ब्लॉक निधि से करीब सात लाख रुपये खर्च कर सोलर पैनल युक्त पेयजल की टंकी बनवाई गई थी जो चालू होने के बाद बमुश्किल एक साल ही पानी दे सकी‌। ठीक तरीके से रखरखाव न होने के कारण गांव के ही किसी शरारती तत्वों द्वारा टंकी को क्षतिग्रस्त कर देने से बदहाल स्थिति में आकर बंद हो गई। भीषण गर्मी व उमस के बीच हो रही पानी की अव्यवस्थाओं के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही लोगों के सामने जल संकट खड़ा हो जाता है। यह समस्या आजकल की नहीं बल्कि कई वर्षों से बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों के सामने सुरसा के मुंह की तरह खड़ी हो जाती है। सरकार के द्वारा गांव तक पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत व्यवस्था की गई लेकिन कही न कही लोगों के घरों तक पानी नही पहुंच पा रहा है। जिसके चलते स्थानीय लोग पानी के लिए इधर-उधर परेशान हो रहे है। तो वहीं लाखों रुपए खर्च करके सौर ऊर्जा से चलने वाली पानी की टंकियां का निर्माण भी शासन ने कराया था लेकिन वह टंकियां भी सफेद हाथी साबित हो रही है। ग्राम निवासी हरिप्रकाश तिवारी, हरिदास अहिरवार सहित महिलाओं ने बताया कि गांव में पाइप लाइन के माध्यम से बेहद कम मात्रा में पानी आ रहा है। जिसके चलते लोगों के सामने जल संकट खड़ा हो गया है। तो वहीं गांव में सौर ऊर्जा से चलने वाली टंकी भी पिछले 1 साल से बंद पड़ी हुई है। टंकी का रखरखाव संरक्षण सही ढंग से न होने पर वह ग्रामीणों के लिए सफेद हाथी साबित हो रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने जिम्मेदारों से पेयजल संकट को देखते हुए पानी का इंतजाम किए जाने की मांग की। इस संबंध में सचिव से जानकारी करनी चाही तो उन्होंने उनके मोबाइल पर घंटी बजती रही रिसीव नहीं किया गया वह गांव के जिम्मेदार ने बताया कि ब्लांक मुख्यालय द्वारा इसका निर्माण कराया गया था। जिसकी किसी ने चिपै चोरी से निकल लेने के अलावा टंकी को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिससे एक वर्ष से पानी की सप्लाई बाधित चल रही है। सौर उर्जा यंत्र खराब होने की सूचना पूर्व खंड विकास अधिकारी को मौखिक रूप से दे दी गई थी। इसके बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ है।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक झांसी।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.