झांसी। 4 अक्टूबर 2024 पालों का खिरक कदौरा में आम रास्ता बनी दलदल।
मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत कदौरा निवासी पूर्व प्रधान घनश्यामदास पाल ने झांसी ललितपुर संसद को भेजें प्रार्थना पत्र में बताया लक्ष्मन पाल के मकान से लेकर राममिलन रिछारिया के मकान तक मुख्य सड़क बरसाती सीजन में दलदल बनी हुई है जिससे पालों का खिरक कदौरा निवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने झांसी ललितपुर संसद के सांसद अनुराग शर्मा से करीब 300 मीटर पक्की सड़क बनवाए जाने की मांग की है।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक।
More Stories
कौशांबी02जनवरी25*राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशांबी02जनवरी24*महाकुम्भ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ चायल ने की बैठक*