झांसी। 4 अक्टूबर 2024 पालों का खिरक कदौरा में आम रास्ता बनी दलदल।
मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत कदौरा निवासी पूर्व प्रधान घनश्यामदास पाल ने झांसी ललितपुर संसद को भेजें प्रार्थना पत्र में बताया लक्ष्मन पाल के मकान से लेकर राममिलन रिछारिया के मकान तक मुख्य सड़क बरसाती सीजन में दलदल बनी हुई है जिससे पालों का खिरक कदौरा निवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने झांसी ललितपुर संसद के सांसद अनुराग शर्मा से करीब 300 मीटर पक्की सड़क बनवाए जाने की मांग की है।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक।

More Stories
भोपाल २३ जनवरी २६ * रेल यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा एक ही एप पर मिलेंगी टिकट, भोजन और लाइव स्टेटस जैसी सभी सुविधाएं
उत्तराखंड२३ जनवरी २६ * बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित
नई दिल्ली २३ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..