झांसी। 4 अक्टूबर 2024 ग्राम पंचायत मेंड़की स्मार्ट क्लास का उद्घाटन शिक्षक विधायक ने किया।
मऊरानीपुर । ऐंगर बैठ लेव कछु कानें, काम जनम भर रानें। बिना काम के कोऊ नइयां, कामें सब खां जानें। जौ जंजाल जगत को ईश्वर, करत करत मर जानें। जैसी फागोत्सव व चौकडिओं के रचयिता बुल्देलखण्ड के महान गौरव रहे कवि ईश्वरी की जन्मस्थली की ग्राम धरा मेंड़की में सरकारी स्कूल में आयोजित स्मार्ट क्लास के उद्घाटन के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी ने चौकडिया गाकर कही। इसके पहले उन्होंने मां सरस्वती एवं मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए शिक्षक विधायक ने कहा कि शिक्षा मित्र और अनुदेशकों की पीड़ा को सरकार के समक्ष गंभ्भीरता से रखेंगे। उन्होंने आश्वस्त दिया कि आप लोगों का काम शासन स्तर पर जोर-शोर से चल रहा है और इसकी खुशखबरी दीपावली तक मिल जायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश चंद्र मिश्रा ने तथा संचालन प्रधानाध्यापक पुष्पेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान मऊरानीपुर ब्लॉक इकाई शिक्षा मित्र संगठन अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, अर्जुन सिंह, संजीव सिंह चौहान, हरेन्द्र सिंह सिंह, हरि सिंह परिहार, जालम कपाडिया, महीपत, प्रमोद कुमार, प्रदीप तिवारी, शिवाजी राजा, सुनील सेन, सन्तोष कुमार, विनोद श्रीवास, उमेश कुमार, आशीष, सुशील कुमार, राकेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*