November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी। 12 सितंबर 2024 जान जोखिम में डालकर ढ़करवारा के ग्रामीणों ने डूबे रिपटा को पार कर निकाली शव यात्रा

झांसी। 12 सितंबर 2024 जान जोखिम में डालकर ढ़करवारा के ग्रामीणों ने डूबे रिपटा को पार कर निकाली शव यात्रा

झांसी। 12 सितंबर 2024 जान जोखिम में डालकर ढ़करवारा के ग्रामीणों ने डूबे रिपटा को पार कर निकाली शव यात्रा ,वीडियो हो रहा जमकर वायरल।

मऊरानीपुर। क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते नदियां तालाब उफान पर है। जिसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना पड़ रहा है। विकास खण्ड मऊरानीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढ़करवारा से निकली नदी का रिपटा नीचा होने के कारण थोड़े से पानी में रिपटा डूब जाता है। जिससे ग्रामीणों को बरसात के मौसम में निकलने में भारी परेशानी हो रही है। रिपटा डूबे होने से बीते गत रोज ढ़करवारा गांव से एक शव के अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर कुढार नदी की बहती तेज धार में से होकर निकलना पड़ा है। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ग्राम ढकरवारा के ऊपर वाले ग्राम मथुपुरा स्थित कुड़ार बांध से निकली नदी पर वर्षो पुराना काफी नीचा रिपटा बना हुआ है जो थोड़ी सी वर्षा होने से डूब जाता है। ग्राम प्रधान अशोक कुशवाहा ने बताया कि गांव का उच्च प्राथमिक विद्यालय कुढार नदी के उस पार स्थित है। जहां पर बालक बालिकाएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते जाते है। और जब भी थोड़ी सी बारिश होती है तो नदी में उफान आने की वजह से रिपटा डूब जाता है। बरसात में तो यह समस्या लगभग प्रतिदिन की है। और जब मथुपुरा बांध के फाटक खोले जाते है तो रिपटा जलमग्न हो जाता है। ऐसी स्थिति में ग्राम वासियों को बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। कभी-कभार तो दूसरी तरफ रुक कर रात बितानी पड़ती है। और गांव में ऐसी विषम परिस्थिति उत्पन्न होने पर ग्रामवासियों को जान जोखिम में डालकर कुढार नदी पार करने पड़ती है और जगह से पहुंचने का कोई साधन नही है। गांव में पुल की नितांत आवश्यकता है। पुल बनने से इस गंभीर समस्या का निदान हो सकता है अन्यथा गंभीर हादसे होने में समय नहीं लगेगा। छोटे-छोटे बच्चे खेलने जाते है पढ़ने जाते हैं। प्रधान अशोक कुशवाहा सहित ग्रामीणों ने भविष्य की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन से माँग है कि गांव पंचायत की मूलभूत जरूरत अभिलंब पूरी कराई जाए एवं जनहानि से बचा जा सके।

जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी  झांसी यूपी आजतक

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.