झाँसी31जुलाई*सावन तीज पर भगवान का खिलारा के धनुषधारी मंदिर में डाला गया झूला।
मऊरानीपुर (झांसी)। सावन तीज के पावन पर्व के चलते रविवार को क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में साज सज्जा के साथ भगवान की झांकियां सजाकर झूला डाला गया। जिससे भगवान को झूला झूलाने के लिए भक्तो का तांता लग रहा है। धनुषधारि मंदिर खिलारा में श्रावण तीज पर मंदिर के पुजारी बिशंभरदास महाराज, गोपाल द्विवेदी आदि ने संयुक्त रूप से भगवान का विशेष श्रृंगार कर झांकी सजाकर पालने में झूला डालकर मर्यादा पुरुषोत्तम रामचन्द्रजी, सीताजी, लक्ष्मन जी एवं लड्डू गोपाल भगवान की शुसोभित झांकी सजाई गई जिससे गांव के भक्तो का तांता झुला झुलाने के लिए लगा रहा। इस दौरान मंदिर के पुजारी विशंभरदास महाराज, धमेद्र द्विवेदी, सुरेन्द्र द्विवेदी, आयुष्मान द्विवेदी, मयंक द्विवेदी, सानिध्य मिश्रा, साहित्य नारायण, राज मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।