May 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी31अगस्त*देवरीघाट में सरकारी रास्ता की पैमाइस करती राजस्व विभाग की टीम

झाँसी31अगस्त*देवरीघाट में सरकारी रास्ता की पैमाइस करती राजस्व विभाग की टीम

झाँसी31अगस्त*देवरीघाट में सरकारी रास्ता की पैमाइस करती राजस्व विभाग की टीम तथा मौके पर मौजूद ग्रामीण

झांसी 31 अगस्त। ग्राम पंचायत देवरीघाट में वर्षो पूर्व नाव घाट जाने के लिए करीब तीस फुट चौड़ा रास्ता छोड़ा गया था। जिस पर सांसद निधि से 9 फीट चौड़ी सीसी सड़क डाल दी गई। बाकी शेष बची दोनों ओर खाली जमीन पर संबंधित मुहल्ला के लोगों ने अवैध कब्जा कर चबूतरा, शौचालय तथा रियासी मकान बना लिए गए। जिसकी शिकायत गांव के एक व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री के पोर्टल पर की गई। जिससे मऊरानीपुर तहसील प्रशासन द्वारा ग्राम के 11 लोगों को पहले नोटिस देकर अवैध कब्जा हटाने को कहा गया। फिर तत्कालीन लेखपाल ने कोतवाली में मामला दर्ज करा दिया था। जिससे 9 लोगों ने अपने अपने हिस्से का स्वयं कब्जा हटा लिया। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित राजस्व विभाग द्वारा एक तरफा कार्यवाही की गई है। जिससे नोटिस धारियों ने मऊरानीपुर एसडीएम के अलावा अन्य उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर रास्ते की सही नापजोख कराए जाने एवं संबंधित आरोपी लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी। किसके चलते मऊरानीपुर तहसीलदार ने टीम को गठित करके मौके पर भेजा। गठित टीम द्वारा 26 अगस्त को फिर से पुराने चिन्हित स्थानों से नाप की गई लेकिन मौके की स्थिति स्पष्ट नहीं होने से ग्रामीणजन नापजोख से संतुष्ट नही हुए। तथा मौके पर टीम से मौजूद ग्रामीणों ने पूछा कि जो नाप आप लोगों ने की है वह सही है तो वह कहने लगे कि हम लोगों ने नाप कर ली है और इसकी जानकारी संबंधित विभाग को देंगे तथा मौके पर फिर से एसडीएम व तहसीलदार आकर सही स्थिति को स्पष्ट करेंगे। जिससे ग्रामीणों एवं टीम के मध्य वार्तालाप होता रहा। वही ग्राम प्रधान बलराम अहिरवार, लखनलाल, दुर्जनलाल, मनीराम पाल, महेंद्र, रामेश्वर, गौरीशंकर, पूर्व प्रधान इंद्रजीत सिंह राना, मोहनलाल आदि ने उप जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देकर बताया कि जमीन की सही नाप नही की जा रही है। और हम लोगों ने किसी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नही किया है बल्कि स्वयं की भूमधरी जमीन पर मकान बनाए थे फिर भी गिराने पड़े जिसकी सही जांच करके दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आज तक झांसी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.