झाँसी28मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मऊरानीपुर की खास खबरें
मऊरानीपुर। ग्राम धायपुरा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्र, छात्राओं को कक्षा 6 एवं 7 के बच्चों तथा अध्यापकों ने वार्षिक परीक्षा सम्पन्न हो जाने के बाद फेयरबल पार्टी देकर स्कूली विद्यार्थियों को को उपहार भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालय खिलारा, बसरिया , देवरीघाट, कदौरा, पंचमपुरा, नयागांव में भी इसी तरह कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र दीक्षित, माधव मिश्रा, राघवेंद्र निरंजन, रामकुमार पटेल, महेशदत्त, सुंदरलाल रजक, मुहम्मद रऊफ, कपिल, सीताराम, वीरेंद्र कुमार, नन्दकिशोर आदि मौजूद रहे।
मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत हरपुरा के सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण में चल रहे देवी पुराण, देवी स्थापना तथा संगीतमय श्रीमद्भागवत पुराण की कथा का आयोजन चल रहा है। श्रीमद्भागवत पुराण के वाचक पंडित मोतीलाल शास्त्री ने श्रीकृष्ण, रुक्मिणी विवाह की कथा का चित्रण सहित वर्णन किया। कथा यजमान आशाराम कुशवाहा, पारीक्षत मुकुंदी पाल ने श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह के दौरान पैर पूजन व तिलक लगाकर पुराण की आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया। कथा में दिनों दिन भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। कथा में बृजेन्द्र पटैरिया, राजू कुशवाहा, चरन सिंह बुंदेला, बीर सिंह बुंदेला, बब्लू बुंदेला, कल्लू कुशवाहा मौजूद रहे।
मऊरानीपुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर द्वारा चलाए जा रहे गर्भवती महिलाओं, बच्चों के टीकाकरण अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत खिलारा, हरपुरा, सितौरा, खरकामाफ, बीरा, बरौरी, बम्हौरी, नयागांव आदि उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं का टीकाकरण किया गया। इस दौरान एएनएम रजनी पटेल, दीपा कुशवाहा, द्रोपती देवी, ममता अहिरवार, कुसुम देवी, राखी राय, अनीता कुशवाहा, उमा राजपूत आदि मौजूद रही।
मऊरानीपुर । फागोत्सव के चलते शनिवार रंग पंचमी के पावन अवसर पर देवरीघाट , भण्डरा, खिलारा, बसरिया, धायपुरा, नयागांव, बरुआमाफ, भदरवारा, बुखारा, चुरारा आदि ग्रामों में रंगारंग फाग गायन किया जाएगा। यह जानकारी आयोजन कमेटी द्वारा दी गई है।
More Stories
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र