April 28, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी28मार्च24*2 दिन पूर्व पोस्टल बैलट से मतदान करेंगे चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी व पत्रकार

बाराबंकी28मार्च24*2 दिन पूर्व पोस्टल बैलट से मतदान करेंगे चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी व पत्रकार

बाराबंकी28मार्च24*2 दिन पूर्व पोस्टल बैलट से मतदान करेंगे चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी व पत्रकार

– रोडवेज बस के ड्राइवर कंडक्टर सहित बिजली, स्वास्थ्य व अन्य आवश्यक विभागों के लोगों को मिलेगी पोस्टल बैलट की सुविधा

बाराबंकी। लोकसभा चुनाव 2024 में ड्यूटी पर आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मचारियों को पोस्टल बैलट की सुविधा मतदान के दिनांक से दो तीन दिन पूर्व दी जाएगी। इसके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। यह जानकारी जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने गुरुवार को दी है। उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं में कार्यरत लोग मतदान से वंचित न रह जाएं, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। असल में डीएम सत्येंद्र कुमार गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में पोस्टल बैलेट या डाक मतपत्र के सम्बंध में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। यहां डीएम ने बताया कि पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, संचार, फायर सर्विस, ऊर्जा आदि विभागों के कर्मचारियों तथा अन्य आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मियों को मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए पृथक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके लिए मतदान की तारीख से दो तीन दिन पूर्व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में इसके लिए व्यवस्था की जाएगी। बैठक में उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने विभागों के उन कर्मचारियों के लिए फार्म 12 डी अथवा अन्य सम्बंधित फार्म निर्धारित समय पर प्राप्त करें और सम्बंधित कर्मचारी को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह हम सबका दायित्व है कि ड्यूटी पर तैनात कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में कार्यरत लाइनमैन आदि, रेलवे कर्मचारी, रोडवेज़ के ड्राइवर, कंडक्टर, नगर निगम के कर्मचारी, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तथा इसी प्रकार के अन्य विभागों के कर्मचारियों को जो मतदान के दिन ड्यूटी करेंगे, उनको डाक मत पत्र की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा दिव्यांग जन, जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत से अधिक है, या उनके आवागमन में कठिनाई है तो ऐसा दशा में उनको भी सम्बंधित बीएलओ के जरिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसी तरह 85 वर्ष से अधिक के वे बुजुर्ग जो मतदान केंद्र तक आने जाने में सक्षम नहीं हैं, उनको भी बीएलओ के माध्यम से पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में मतदान के दिनांक से पूर्व इस सुविधा की सूचना नियत समय पर दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दूरदर्शन, आकाशवाणी तथा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस दौरान एडीएम अथवा जिला उप निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ अखिलेश नारायण सिंह सहित अन्य विभागों के संबंधित लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar