July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी27जुलाई*अधिकारियों द्वारा समस्याओं की अनदेखी पर किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

झाँसी27जुलाई*अधिकारियों द्वारा समस्याओं की अनदेखी पर किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

झाँसी27जुलाई*अधिकारियों द्वारा समस्याओं की अनदेखी पर किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

मऊरानीपुर (झांसी) ग्राम पंचायत सिजारी बुजुर्ग में किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे तथा जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी। पंचायत में प्रमुख रूप से सिजारी बुजुर्ग में गौशाला का निर्माण नहीं होना, सिंचाई के संसाधनों की कमी, अघोषित बिधुत कटौती 2021 खरीफ फसल मुआवजा एवं बीमा क्लेम आदि समस्याओं को लेकर किसानों ने हुंकार भरी। जिसमें किसान श्रीपत यादव ने बताया गांव में लगभग 300 छुट्टा जानवर घूम रहे है अभी तक गांव में गौशाला का निर्माण नहीं हुआ है। खरीफ फसल की बुवाई हो चुकी है। 10 से 15 दिन बाद छुट्टा जानवर का आतंक शुरू हो गया इसलिए गांव में गौशाला निर्माण कराया जाए। किसान नेता हरीशचंद्र चंद्र मिश्रा ने बताया विद्युत कटौती से आम जनमानस बेहाल है उमस भरी गर्मी में बच्चे बूढ़े, बीमार हो रहे हैं बिजली कटौती बंद कराई जाए।
किशोरीलाल अमीन ने बताया सबसे बड़ी समस्या अन्ना जानवर की है गांव में गौशाला नहीं बनाई गई तो फसलों को बचाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। जिससे सर्वप्रथम गांव में गौशाला बनाई जाए गौशाला नहीं बनेगी तो बड़ा आंदोलन होगा। पंचायत में किसानों ने बताया कमरतोड़ महंगाई में खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है खाद बीज महंगे डीजल महंगा होने से खेती की लागत नहीं निकल रही है ऊपर से अन्ना जानवर से परेशान है मुआवजा बीमा क्लेम नहीं मिल रहा है उपज का सही दाम भी नहीं मिल रहा है मजबूरी में खेती कर रहे हैं साहब लागत निकालना मुश्किल हो गया है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.