May 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी26मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मऊरानीपुर की खास खबरें

झाँसी26मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मऊरानीपुर की खास खबरें

झाँसी26मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मऊरानीपुर की खास खबरें

मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत खिलारा, नयागांव, धायपुरा, बरुआमाफ, देवरीघाट, पुरवा, भण्डरा, बसरिया, पठा, ढ़करवारा, घाटकोटरा, कदौरा, भानपुरा, बिरगुआं, कुअरपुरा, खकौरा, चुरारा, बख्तर कैलुआ, बीरा, धोरा, टकटौली, मैलवारा,चुरारी, खरकामाफ, सितौरा, चितावत, रौनी, सिगरवारा आदि ग्रामों के किसानों ने बताया कि मऊरानीपुर नवीन गल्ला मंडी प्रांगण में स्थित जिला सहकारी बैंक में लगी पासबुक इंट्रीज मशीन हमेशा खराब बनी रहने से बैंक से संबंधित ग्राहक धनराशि अंकित नही होने से संबंधित ग्रामों के किसानों को मालूम ही नही चलता है कि हमारे खाते में कितनी धनराशि का लेन-देन कब कब किया गया है। जिससे परेशान क्षेत्रवासियों ने संबंधित विभाग से खराब चल रही इंट्री मशीन को सही कराने की मांग की है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक का कहना है कि झांसी मीटिंग के दौरान यह बात रखी गई थी जिसमें आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही प्रिंटर मशीन को ठीक करा दिया जाएगा।

मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत हरपुरा, पंचमपुरा, पठा, ढ़करवारा के साथ साथ क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के हिस्सों में दो मार्च को हुई बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से खेतों में पकी एवं कटी रखी दलहनी, तिलहनी, गेहूं, जौं की आदि रबी की फसलें खेतों में ही सड़ गढ़ कर नष्ट हो गई थी है है। किसान राजेन्द्र सिंह पटेल, मथुरा प्रसाद पटेल, घनेद्र पटेल, नवलकिशोर पटेल, जवाहरलाल पटेल, भगवत रावत, चंद्रशेखर रावत, थान सिंह पटेल, बृजमोहन खरे, आंनद पटेल, रविंद्र पटेल, सियाशरण पटेल, मातादीन विश्वकर्मा, लल्लू राम पटेल सियाराम आदि किसानों ने जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी से अनावृष्टि, ओलावृष्टि से प्रभावित चल रहे सभी ग्रामों किसानों के बैंक खातों में लंबित मुआवजा एवं प्रधानमंत्री फसलीय बीमा की धनराशि भिजवाए जाने की मांग की है।

मऊरानीपुर । लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की बैठक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हनीफ मलिक की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कांग्रेस पार्टी के ब्लांक अध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा झांसी ललितपुर सीट से पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य एवं सागर लोकसभा की सीट से चंद्रभूषण बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा को कांग्रेस से उम्मीदवार बनाया जाने से अपने हम सभी कांग्रेसियों में भारी खुशी का माहौल है। बैठक में देवीदयाल, जगदीश, जयप्रकाश खरे, मानवेंद्र, इमरान, विनोद, मुन्नीलाल, भोले, मोहित कुमार, खेमचंद, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

मऊरानीपुर । लोकसभा चुनाव को लेकर देवरीघाट पुलिस चौकी प्रभारी राहुल सिंह एवं उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि आगामी माह से लोकसभा चुनाव शुरू हो रहे है। जिससे झांसी ललितपुर सामान्य लोकसभा का निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना प्रशासन व पुलिस की जिम्मेदारी है। जिसमें प्रत्येक मतदाता अपने मत का निडर और निष्पक्ष तरीके से उपयोग करेंगे जिससे किसी भी प्रकार से किसी के बहकावे में न आएं। अगर देवरी पुलिस चौकी क्षेत्र से संबंधित ग्राम के किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की समस्या हो तो सीधे पुलिस से संपर्क करे।

मऊरानीपुर । पांच दिनों तक चलने वाले होली के पावन पर्व को लेकर ग्राम पंचायत खिलारा, बसरिया, धायपुरा, नयागांव, बरुआमाफ, कदौरा, भानपुरा, बिरगुआं, कुअरपुरा, खकौरा, हरपुरा, पंचमपुरा, देवरीघाट, पुरवा, छाती पहाड़ी आदि ग्रामों में होली का पर्व शांति पूर्वक मनाया गया। जिसमें रविवार को महिलाओं द्वारा विधि विधान के साथ होलिका का पूजन अर्चन करते हुए श्रीकृष्ण भगवान से घर परिवार के लिए मंगल कामनायों के साथ सुख समृद्धि की कामना की। वही बुधवार को भाई दूज पर्व तथा रंग पंचमी धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।

मऊरानीपुर । भदरवारा गांव में जल जीवन मिशन की बनी पानी की टंकी पर से बारहवीं की छात्रा ने छलांग लगाकर जान दे दी। मौत का कारण वायरल वीडियो बताया जा रहा है जिससे मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा मामला दर्जकर लिया गया है। वही वीडियो वायरल करने के शक में एक लड़की तथा एक अन्य युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया, मंगलवार शाम को मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भदरवारा में रहने वाली एक 18 वर्ष की इंटरमीडिएट की छात्रा ने ग्राम में बनी जल जीवन मिशन की पानी की टंकी पर चढ़कर छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। मृतका के पिता व चाचा ने बताया कि एक अन्य गांव का लड़का उनके घर पानी पीने के लिए आया हुआ था उसी समय मुहल्ले में बैठीं चार युवतियों के द्वारा उस लड़के का घर से बाहर से निकलते हुए वीडियो बना लिया और मेरे मोबाइल पर भेज दिया जिससे घर आकर पुत्री को डांटा फटकारा। वही उपरोक्त लड़कियों में से किसी एक ने लड़की के घर के बाहर से निकलते हुए लड़के का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया। जिसके चलते मेरी बेटी ने भदरवारा गांव में खरकामाफ के रास्ते में बनी जल जीवन मिशन की पानी की टंकी पर चढ़कर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी दल वल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर मृतका का शव कब्जे में लेकर विच्छेदन के लिए मऊरानीपुर भेज दिया। यकायक घटी घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। तो वही मामले को लेकर पुलिस ने मृतका का अंतिम संस्कार के बाद घटना वाले उसी मुहल्ले की एक युवती तथा एक लड़का जो वीडियो में घर से बाहर निकालता हुआ देखा जा रहा है उसे हिरासत में लिया गया है।

About The Author