झाँसी25जुलाई*पवित्र कावड़ में जल लेकर तीन दर्जन से अधिक कांवरियों का जत्था ने जलाभिषेक किया
मऊरानीपुर। बेतवा नदी से पवित्र कावड़ में जल लेकर तीन दर्जन से अधिक कांवरियों का जत्था गंर्धव सिंह, अजीत सिंह के नेतृत्व में बिरगुआं गांव के मंदिर पर जाकर सोमवार को गाजे बाजे के साथ जलाभिषेक किया। ग्राम बिरगुवां एवं कदौरा के कांवरियों के जत्थों का नेतृत्व कर रहे अजीत सिंह, गंधर्भ सिंह ने संयुक्त रूप से बताया की शनिवार को गांव से ओरछा धाम स्थित बेतवा नदी से कावड़ में पवित्र जल लेकर रविवार को वापिस लौटकर ग्राम भंड़रा स्थित डाक बंगला परिसर में रात्रिविश्राम के बाद सोमवार को गांव के शिव मंदिर पर गाजे बाजे के साथ सभी साथी कांवरियों का जत्था ने एक साथ जलाभिषेक किया
More Stories
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..
प्रतापगढ़8जुलाई25*अवैध तमंचे के साथ धराया युवक, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।
लखनऊ8जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇