July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी23सितम्बर*ग्राम नयागांव में जल विहार के लिए निकला गया श्री जी का विमान ।

झाँसी23सितम्बर*ग्राम नयागांव में जल विहार के लिए निकला गया श्री जी का विमान ।

झाँसी23सितम्बर*ग्राम नयागांव में जल विहार के लिए निकला गया श्री जी का विमान ।

झांसी 23 सितंबर । ग्राम नयागांव स्थित जगमोहन मंदिर का विमान शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ जल विहार के लिए निकाला गया। विमान में विराजमान देव प्रतिमाओं को कुढार नदी के पवित्र जल से मंदिर के पुजारी संतोष तिवारी ने विहार कराया‌। जगमोहन मंदिर का विमान पूरे ग्राम में भ्रमण कराया गया जिसमें ग्रामीणों ने मनमोहक रुप में सजी भगवान की झांकी का पूजन कर आरती उतारी। इस के बाद विमान को पुनः मंदिर ले जाकर भगवान की शयन आरती उतारी गई। इस दौरान रामजी महाराज, भरतलाल तिवारी, दयाराम मुखिया,लखन भदौरिया, हिरदेश साहू, सुरेन्द्र राजपूत,बिहारी साहू,विहारी लाल कुशवाहा आदि सहयोगी रहे।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपीआजतक।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.