झाँसी23सितम्बर*ग्राम नयागांव में जल विहार के लिए निकला गया श्री जी का विमान ।
झांसी 23 सितंबर । ग्राम नयागांव स्थित जगमोहन मंदिर का विमान शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ जल विहार के लिए निकाला गया। विमान में विराजमान देव प्रतिमाओं को कुढार नदी के पवित्र जल से मंदिर के पुजारी संतोष तिवारी ने विहार कराया। जगमोहन मंदिर का विमान पूरे ग्राम में भ्रमण कराया गया जिसमें ग्रामीणों ने मनमोहक रुप में सजी भगवान की झांकी का पूजन कर आरती उतारी। इस के बाद विमान को पुनः मंदिर ले जाकर भगवान की शयन आरती उतारी गई। इस दौरान रामजी महाराज, भरतलाल तिवारी, दयाराम मुखिया,लखन भदौरिया, हिरदेश साहू, सुरेन्द्र राजपूत,बिहारी साहू,विहारी लाल कुशवाहा आदि सहयोगी रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपीआजतक।
More Stories
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र