May 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी23अगस्त*खकौरा संपर्क मार्ग का होगा चौड़ीकरण मऊरानीपुर विधायिका डां रश्मि आर्य।

झाँसी23अगस्त*खकौरा संपर्क मार्ग का होगा चौड़ीकरण मऊरानीपुर विधायिका डां रश्मि आर्य।

झाँसी23अगस्त*खकौरा संपर्क मार्ग का होगा चौड़ीकरण मऊरानीपुर विधायिका डां रश्मि आर्य।

झांसी 23 अगस्त। ग्राम भण्डरा से लेकर खकौरा मध्यप्रदेश की सीमा तक 43 करोड़ 76 लाख की लागत से संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के साथ धनराशि स्वीकृत हो जाने पर झांसी, ललितपुर, जालौन से एमएलसी आर पी रमा निरंजन, मऊरानीपुर विधायिका डॉ रश्मि आर्य, पूर्व विधायक बिहारीलाल आर्य के अलावा भाजपा नेताओं के अर्थक प्रयास की सहारना की जा रही है। मालूम हो कि खकौरा के सड़क चौड़ीकरण की मांग लम्बे अर्से से क्षेत्रवासियों द्वारा जनप्रतिनिधियों से बराबर की जाती रही है। वही जर्जर, खस्ताहाल गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़क की चौड़ाई कम होने से प्रतिदिन यातायात करने वाले ग्रामीणों को भारी परेशानी के साथ दिक्कत उठानी पड़ रही है। क्षेत्रीय मऊरानीपुर विधायक डॉ रश्मि जयप्रकाश आर्य के अलावा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की सार्थक पहल से राशि स्वीकृत हो जाने से क्षेत्रवासियों को सड़क चौड़ीकरण की सौगात मिलने से उमेशचन्द्र मिश्रा भानपुरा प्रधान, बसरिया प्रधान रोहित सिंह पटेल, हरिश्चन्द्र द्विवेदी, कदौरा प्रधान दयाराम सैन, शत्रुघ्न सिंह पटेल भण्डरा, खेमचंद पाल, राजेन्द्र सिंह तोमर, ठलू महाराज, गनेश सोनी, सुभाष मौर्य, ग्यारसी माते, राकेश श्रीवास, कौशलकिशोर नामदेव प्रहलाद राय, देवप्रकाश अहिरवार ने आदि ने खुशी जाहिर की है। वही ग्राम खिलारा के प्रधान प्रतिनिधि माधव प्रसाद मिश्रा, अशोक मिश्रा, सुरेन्द्र द्विवेदी, रामनारायण मिश्रा, पिंटू द्विवेदी, पलटूराम कुशवाहा, लखनलाल विश्वकर्मा आदि ग्रामीणों ने खकौरा संपर्क मार्ग को ग्राम पंचायत खिलारा से स्वीकृत कराकर बनाए जाने की मांग की है।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक झांसी।

About The Author

Taza Khabar