झाँसी21सितम्बर*ग्राम पंचायत धायपुरा में जल विहार के लिए निकला गया ठाकुर जी का विमान।
झांसी 20 सितंबर * । ग्राम धायपुरा स्थित राम जानकी मंदिर का विमान मंगलवार को गाजे बाजे के साथ पंचायत में जल विहार के लिए निकाला गया। जिसे कुडार नदी के पावन तट पर ले जाकर विमान में विराजमान देव प्रतिमाओं को मंदिर के पुजारी बालमुकुंद मुखैरिया ने पवित्र जल से बिहार कराया। इसके बाद ठाकुर जी का विमान ग्राम में भ्रमण कराया गया जिसमें ग्रामीणों ने भगवान का पूजन अर्चन कर आरती उतारी। तदोपरांत विमान को वापस मंदिर ले जाकर भगवान की नजर उतारकर शयन आरती उतारी गई। इस दौरान अश्वनी महाराज, दिलीप कुमार, शीतल मुखरैया, सिद्धप्रकाश खरे, हरगोविंद सिंह, महेंद्र परिहार, सुरेन्द्र द्विवेदी, आदि ग्रामीणजन मौजूद रहे।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,