झाँसी19सितम्बर*दलदल बना ग्राम पठा ढ़करवारा का संपर्क मार्ग।
झांसी 19 सितंबर । ग्राम पठा से लेकर ढ़करवारा तक बनी पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क पर गांव के दोनों ओर नालियां नही बनी होने से नापदानों एवं बरसाती पानी सड़क के गड्ढों में एकत्रित होने से संपर्क मार्ग दलदल में तब्दील हो गया है। जिससे पठा, ढ़करवारा के ग्रामीणों एवं अन्य ग्रामों के राहगीरों को मजबूर कीचड़ व खड्डा युक्त संपर्क मार्ग से मुसीबत में निखलना पड़ रहा है। सकेत तिवारी, दीपक रिछारिया, शिवा सिंह चौहान, महेश राजपूत, देवेन्द्र विश्वकर्मा, चंचल सिंह परमार, अनुराग सिंह, तन्नू सिंह चौहान, हरेंद्र साहू, दीनदयाल, दीपचंद श्रीवास आदि ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से सड़क की मरम्मत के अलावा नालियां बनवाए जाने की मांग की है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*