झाँसी19नवम्बर*आर्थिक तंगी फसल बर्बादी कर्ज में डूबे किसान ने खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या की।
झांसी 19 नवंबर। थाना गरौठा के अंतर्गत ग्राम ढिपकई निवासी शालिग्राम पुत्र अयोध्या प्रसाद उम्र 60 वर्ष ने शुक्रवार को खेत पर ही पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक किसान 15 डिसमिल का काश्तकार था तथा बटाई पर जमीन लेकर खेती किसानी करके अपना भरण पोषण करता था। पत्नी कई वर्षो पूर्व गुजर गई थी दो बच्चियां थी जिनकी शादी हो गई थी कर्ज साहूकारों का लगभग दो लाख का है परिजन बता रहे थे भतीजे रानू विश्वकर्मा ने बताया ये कई दिनों से परेशान थे इनकी फसलें नष्ट हो गई थी साहूकारों का कर्ज था सालिग राम के नाम 15 डिसमिल जमीन थी और कुछ बटाई पर लेकर खेती किसानी करते थे कल शाम को ग्रामीणों ने बताया किसानों ने बताया तो हम लोग पहुंचे जहां पर देखा पेड़ से लटके हुए है। आनन-फानन में पुलिस को फोन किया। सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार मौके पर पहुंचे परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद की बात कही साथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से पीड़ित परिजनों को 72 घंटे में 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की मांग की। मौके पर दशरथ नितेश हरि कांत भैईयन रानू विश्वकर्मा गणेश सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*