July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी16अक्टूबर*ग्राम पंचमपुरा में बिजली टांसफार्मर के लिए लगी सीढ़ी।

झाँसी16अक्टूबर*ग्राम पंचमपुरा में बिजली टांसफार्मर के लिए लगी सीढ़ी।

झाँसी16अक्टूबर*ग्राम पंचमपुरा में बिजली टांसफार्मर के लिए लगी सीढ़ी।

बिजली विभाग के लाइन मेंन संविदा कर्मियों की लगातार लापरवाही से कभी भी हो सकती है अनहोनी घटना । 33 / 11 बिजली घर भण्डरा के तहत आने वाले क्षेत्र के ग्राम पंचमपुरा में लगा सौ केवीए विद्युत आपूर्ति उपकरण को सही करने के लिए संविदा कर्मी लाइन मेंन द्वारा लगाई गई नशेनी (सीढ़ी) को बराबर टांसफार्मर के सहारे महीनों से लगी हुई है। जिससे लाइन खराब होने से ग्रामीण भी फेस बदलते रहते है जिससे कभी भी कोई अनहोनी घटना जन्म ले सकती है। इतना ही नही इस संबंध में संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के सामने मामला संज्ञान में लाया गया था। जिससे पंचमपुरा फीडर के लिए तैनात लाइन मेंन को निर्देश दिया गया था कि बिजली टांसफार्मर पर लगी सीढ़ी को तुरंत हटाया जाए फिर भी लाइन मेंन लगातार अनदेखी कर रहे है।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.