October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी15सितम्बर*पहाड़ी, कुडार, बान सुजारा बांधों से छोड़ा जा रहा बरसाती पानी।

झाँसी15सितम्बर*पहाड़ी, कुडार, बान सुजारा बांधों से छोड़ा जा रहा बरसाती पानी।

झाँसी15सितम्बर*पहाड़ी, कुडार, बान सुजारा बांधों से छोड़ा जा रहा बरसाती पानी।

झांसी 15 सितंबर। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में बने पहाड़ी बांध से धसान नदी में गुरुवार को बांध के आठ फाटकों को खोलकर चौबीस हजार क्यूसेक से अधिक पानी को छोड़ा जा रहा है। वही मथूपुरा कुडार डैम में बरसाती पानी का जलस्तर बढ़ जाने से डैम के तीनों गेटों को एक एक मीटर खोलकर कुडार नदी के रास्ते पानी की निकासी गुरुवार सुबह छः बजे से की जा रही। इसी प्रकार पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में स्थित बान सुजारा डैम पर तैनात भूपत सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में हो रही मौसमी बारिश के चलते बांध में पानी का जलस्तर अधिक मात्रा में बढ़ गया है जिससे बांध के चार फाटकों को एक एक मीटर खोलकर धसान नदी में छोड़ा जा रहा है। वही पहाड़ी बांध के लिए तैनात गेटमैन लल्ला यादव ने बताया कि पहाड़ी डैम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बांध के आठ गेटों को साठ, साठ सेंटीमीटर खोलकर चौबीस हजार क्यूसेक से अधिक पानी की निकासी धसान नदी के रास्ते लहचूरा बांध में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि बांध के निचे वाले ग्रामों के लोगों को सूचित कर दिया गया है कि कोई भी ग्रामीण मछलियों का शिकार करने के लिए उफनती नदी में तथा नदी के आसपास नही जावें। मथूपुरा बांध पर तैनात अरुण कुमार आपरेटर ने बताया कि गुरुवार सुबह छः बजे से डैम के तीनों फाटकों को खोल दिया गया है जिससे हो रही मौसमी बरसात के पानी को प्रवाहित किया जा रहा है। साथ ही मथूपुरा, ढ़करवारा, पठा, घाटकोटरा, भण्डरा, बसरिया, धायपुरा, नयागांव, खरकामाफ आदि ग्रामों के प्रधानों को सचेत कर दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति उफनाती कुडार नदी के आस पास कतई नही जावे। और ग्रामों के संपर्क मार्गो पर जगह जगह बने रिपटों पर बहते बरसाती पानी के समय वाहन से या पैदल किसी भी दशा में आवागमन नही करें।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।

Taza Khabar