झाँसी15नवम्बर*आधा अधूरा पड़ा हरपुरा का मुक्ति धाम ग्रामीण खुले में कहते है दाह संस्कार।
झांसी 15 नवंबर । ग्राम पंचायत हरपुरा में वर्षो से प्रतावित श्मशान घाट अभी भी आधा अधूरा बना होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। और जब किसी के अंतिम संस्कार के दौरान बरसात होने लगती है तो अधिक परेशानी बढ़ जाती है तथा खुले में मजबूरन अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है। मऊरानीपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हरपुरा निवासी राजेंद्र प्रजापति ने बताया कि जहां पर अंतिम संस्कार के लिए पूर्व प्रधान द्वारा मुक्ति धाम का निर्माण कराया गया था वह अभी भी आधा अधूरा पड़ा है। जिसके चलते इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाता है कि जिस उद्देश्य को लेकर श्मशान घाट बनाया जाता है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार जब कभी बरसात में किसी व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जाता है तो कई बार शव अध जला रह जाता है। जिससे ग्रामीणों ने संबंधित पंचायत विभाग से गांव में आधे अधूरे पड़े श्मशान घाट को पूर्ण किए जाने की मांग की है ।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
सहारनपुर5जुलाई25*यमराज बनकर दौड़ रहे डंपर (22 टायरा ट्रक), एक ही दिन में 4 की मौत*
सहारनपुर5जुलाई25*2027 चुनाव: कांग्रेस की ‘डबल एंट्री’: इमरान मसूद के भतीजे का एलान,
अयोध्या5जुलाई2025*अयोध्या में अब नहीं बिकेगा मिलावटी प्रसाद!