झाँसी15अक्टूबर*ग्राम देवरीघाट में नीम के पेड़ से निकले तार।
झांसी 15 अक्टूबर 2022। ग्राम पंचायत देवरीघाट में मकान के दरवाजे के सामने से निकली ग्यारह हजार हाई वोल्टेज की विधुत लाइन को हटाने की मांग जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर की है। मऊरानीपुर बिजली विभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवरीघाट निवासी पुष्पराज सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह राना ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर बताया कि घर के दरवाजे के सामने दो नीम के पेड़ लगे हुए है। जिससे पेडों के बीचोबीच से 11 हजार की हाईटेंशन लाइन संबंधित विभाग ने निकालकर पेड़ की डाल कर इन्सुलेटर लगा दिया गया है जिसकी वजह से पेड़ में कभी कभार करेंट भी आ जाता है तथा हवा चलने व बारिश होने पर चिंगारी निकलती है जबकि यहां पर रिहायशी मकान होने से ग्रामीणजन निवास करते है। तथा इन्हीं पेड़ों के नीचे मवेशी बंधने के अलावा कृषि संबंधी वाहन भी रखे रहते है। जिसकी वजह से अप्रिय घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। शिकायतकर्ता ने बताया कि विगत एक वर्ष से लगातार कई बार संबंधित विभाग के पोर्टल पर शिकायतें दर्ज कराई गई। लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा झूठी आख्या लगाकर समस्या का निस्तारण दिखा दिया जाता है जबकि समस्या ज्यों की त्यों आज भी बनी हुई है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार
अयोध्या14अक्टूबर25*माँ कामाख्या धाम में दीपोत्सव की तैयारियों का विधायक रामचंद्र यादव ने लिया जायजा
रामपुर14अक्टूबर25*आजम खान ने सुरक्षा लेने से किया इंकार*