झाँसी15अक्टूबर*ग्राम देवरीघाट में नीम के पेड़ से निकले तार।
झांसी 15 अक्टूबर 2022। ग्राम पंचायत देवरीघाट में मकान के दरवाजे के सामने से निकली ग्यारह हजार हाई वोल्टेज की विधुत लाइन को हटाने की मांग जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर की है। मऊरानीपुर बिजली विभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवरीघाट निवासी पुष्पराज सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह राना ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर बताया कि घर के दरवाजे के सामने दो नीम के पेड़ लगे हुए है। जिससे पेडों के बीचोबीच से 11 हजार की हाईटेंशन लाइन संबंधित विभाग ने निकालकर पेड़ की डाल कर इन्सुलेटर लगा दिया गया है जिसकी वजह से पेड़ में कभी कभार करेंट भी आ जाता है तथा हवा चलने व बारिश होने पर चिंगारी निकलती है जबकि यहां पर रिहायशी मकान होने से ग्रामीणजन निवास करते है। तथा इन्हीं पेड़ों के नीचे मवेशी बंधने के अलावा कृषि संबंधी वाहन भी रखे रहते है। जिसकी वजह से अप्रिय घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। शिकायतकर्ता ने बताया कि विगत एक वर्ष से लगातार कई बार संबंधित विभाग के पोर्टल पर शिकायतें दर्ज कराई गई। लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा झूठी आख्या लगाकर समस्या का निस्तारण दिखा दिया जाता है जबकि समस्या ज्यों की त्यों आज भी बनी हुई है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *बड़ा फैसला, अब कैंपस में आत्महत्या पर निदेशक-HOD पर गिरेगी गाज…
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित