झाँसी13सितम्बर*संपर्क मार्ग पर झुंड बनाकर खड़े अन्ना मवेशी।
झांसी 13 सितंबर । क्षेत्र के ग्रामों में विचरण करने वाले आवारा मवेशियों से जहां हर किसान परेशान हो रहा है। वही झांसी, मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राम खिलारा एवं देवरीघाट पर जगह-जगह झुंड बनाकर अन्ना जानवर खड़े रहने से वाहन चालकों एवं राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करने के अलावा सड़क मार्ग पर दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने मऊरानीपुर खंड अधिकारी से अन्ना जानवरों के लिए गांव गांव में गौशाला बनवा कर उचित प्रबंध कराए जाने की मांग की है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आज तक मऊरानीपुर झांसी।
More Stories
सिवनी14अक्टूबर25*मप्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर डकैती की एफआईआर*
अलीगढ़14अक्टूबर25*12 नई नवेली दुल्हनें घर वालो को खाने में नशा देकर ,कैश और जेबर लेकर फरार।
धमतान हरियाणा14अक्टूबर25*भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 जोगेन्द्र घासीराम नैन ने अपने साथियों संग मंडी का निरीक्षण किया