October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी13सितम्बर*संपर्क मार्ग पर झुंड बनाकर खड़े अन्ना मवेशी।

झाँसी13सितम्बर*संपर्क मार्ग पर झुंड बनाकर खड़े अन्ना मवेशी।

झाँसी13सितम्बर*संपर्क मार्ग पर झुंड बनाकर खड़े अन्ना मवेशी।

झांसी 13 सितंबर । क्षेत्र के ग्रामों में विचरण करने वाले आवारा मवेशियों से जहां हर किसान परेशान हो रहा है। वही झांसी, मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राम खिलारा एवं देवरीघाट पर जगह-जगह झुंड बनाकर अन्ना जानवर खड़े रहने से वाहन चालकों एवं राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करने के अलावा सड़क मार्ग पर दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने मऊरानीपुर खंड अधिकारी से अन्ना जानवरों के लिए गांव गांव में गौशाला बनवा कर उचित प्रबंध कराए जाने की मांग की है।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आज तक मऊरानीपुर झांसी।

Taza Khabar