झाँसी09सितम्बर*जलविहार महोत्सव 2022 के दूसरे दिन अखिल भारतीय लोक गीत लोक नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ
रानीपुर झांसी मेला जलविहार महोत्सव 2022 के दूसरे दिन अखिल भारतीय लोक गीत लोक नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा ने कहा मेला जलविहार बुंदेलखंड के संस्कृति की पहचान हैं ऐसे आयोजनों से जनता को स्वस्थ मनोरंजन तो मिलता ही है साथ ही उनके मानसिक चेतना का विकास होता है उन्होंने आयोजकों द्वारा कराए गए कार्यक्रम की प्रशंसा की उन्होंने कहा कोने कोने से पधारे कलाकारों द्वारा आप को स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करेंगे कार्यक्रम की आयोजक पूर्व चेयरमैन शालिगराम आर्य रहे संचालन मुस्तफा का मंसूरी ने किया इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल जैन मानवेंद्र सिंह सैलून भागवत साहू ओम प्रकाश गुप्ता विनीत कुमार श्रुति राहुल भोजवाल आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के संरक्षक विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश आईने सभी का आभार प्रकट कियासारी रात लोकगीत का रंगारंग कार्यक्रम जिसमें कलाकारों ने जनता को स्वस्थ मनोरंजन दिया रामकुमार प्रजापति उनकी टीम तथा नीरज एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुति दी गई है जिसमें लोकगीत एवं लोक नृत्य का भी कार्यक्रम रखा गया
रानीपुर से के0के0 गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन