September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी07अक्टूबर*पहाड़ी बांध एवं खकौरा घाट स्थित धसान नदी में प्रविहित की अंबे गौरी मां की मूर्तियां।

झाँसी07अक्टूबर*पहाड़ी बांध एवं खकौरा घाट स्थित धसान नदी में प्रविहित की अंबे गौरी मां की मूर्तियां।

झाँसी07अक्टूबर*पहाड़ी बांध एवं खकौरा घाट स्थित धसान नदी में प्रविहित की अंबे गौरी मां की मूर्तियां।

झांसी 05 अक्टूबर 2022। नौ दिनों तक आस्था के साथ पांडालों में रखकर पूजी गई मां अम्बे गौरी कि प्रितिमाओं का दशमी तिथि बुधवार को विसर्जन करने के लिए क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से आये श्रृद्धालुओं द्वारा ट्रैक्टरों एवं अन्य वाहनों में मूर्तियों को विसर्जन करने के लिए गाजे बाजे के साथ पूजा अर्चना कर मईया जी को नम आंखों से विदाई देकर जलाशयों के पवित्र जल में प्रवाहित किया गया। जिसमें बुधवार की शाम पांच बजे तक देवरी बांध, घाटकोटरा, कंदौरा, खकौरा आदि धसान नदी के विभिन्न घाटों पर पुलिस चौकी प्रभारी संदीप कुमार, सूरज सिंह, रोहित मोर्य, संजय यादव, अनीश गुप्ता आदि की देखरेख व गोताखोरों की मौजूदगी में 55 मूर्तियों को विसजिर्त किया गया। इस दौरान साथ में फायर ब्रिगेड पुलिस भी मौजूद रही इसी प्रकार पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश स्थित पहाड़ी बांध पर तैनात अलीपुरा टीआई प्रमोद रोहित, दरोगा आशीष पटेल, रामदास, आशीष चौरसिया, लखचंद्र यादव आदि ने बताया की शाम पांच बजे तक क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से आई 75 मूर्तियों का विसर्जन शांति पूर्वक कराया जा चुका है । वही मऊरानीपुर पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार चौरसिया ने देवरी बांध पर बताया कि मूर्ति विसर्जन स्थल के नदी घाटों एवं गहराई वाले स्थानों पर रस्सी बांध कर तथा जल पुरुषों के अलावा पुलिस को तैनात कर वैरिकेटिंग लगाई गई है। जिससे पुलिस बल पल-पल मूर्ति विसर्जन करने वालों पर निगाह लगाए हुए है।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.