झाँसी05सितम्बर*यात्री बस वाले सरकारी आदेशों की लगातार कर रहे है अभेलना जिससे नाराज ग्रामीणों ने आंदोलन करने की दी चेतावनी।
झांसी 05 सितंबर *। ग्राम खिलारा निवासी रामकिशोर द्विवेदी, अधिवक्ता नंदकिशोर द्विवेदी, एडवोकेट रविंद्र द्विवेदी, माधव प्रसाद मिश्रा, साहित्य नारायणन द्विवेदी, घाटकोटरा के कृष्णकांत सिंह, बीरपाल सिंह परिहार,भण्डरा के अधिवक्ता जालम प्रसाद, ओमप्रकाश निरंजन, गोविन्ददास राय, देवरीघाट के भानप्रताप पटेल हरपाल सिंह आदि ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर को देकर बताया कि झांसी मिर्जापुर राष्टीय राजमार्ग पर पड़ने वाले खिलारा, भंड़रा, देवरीघाट आदि ग्रामों के बीचों बीच निकला हुआ है। जिस पर आजादी के पहले से सरकारी एवं सभी प्रकार की प्राइवेट यात्री बसों का संचालन होता रहा है लेकिन जब से झांसी खजुराहो फोरलेन बन गई है तभी से बसें सीधी निकलने लगी है। तभी से दो दर्जन से अधिक ग्रामों के छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों को आवागमन में भारी असुविधा बढ़ गई है और रात्रि में तो चाहे देवरीबंधा या अटारन पर बस से उतरकर 5 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है जिसमें यात्री के साथ अगर महिला व बच्चे है तो और डर अधिक बढ़ जाता है। जिससे क्षेत्रवासियों ने संबंधित परिवहन विभाग से पुराने रूट मार्ग पर से ही सभी प्रकार की सरकारी एवं प्राइवेट बसों का संचालन झांसी मिर्जापुर राष्टीय राजमार्ग पर से ही कराए जाने की मांग की है। मालूम हो कि जब से झांसी खजुराहो फोर लाइन चालू हो जाने से सभी यात्री बसें सीधे फोरलेन से होकर निकलने लगी है। जिससे क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक ग्रामों के विद्यार्थियों के अलावा प्रतिदिन बसों से विभिन्न गंतव्यों की और यात्रा करने वाले राहगीर हमेशा परेशान होने लगे है। जबकि कार्यालय प्रबंधक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा नौ अगस्त को पुनः कार्यालय से आदेश जारी कर पत्र में कहा है कि यात्रियों द्वारा शिकायतें प्राप्त हो रही है की राठ झांसी मार्ग पर संचालित बस सेवाएं सीधे फोरलेन से होकर निकल रही है। और खिलारा, भंड़रा, देवरीघाट, आदि पुराने रूट पर से नही संचालित की जा रही है। जिससे यात्रियों को भारी असुविधा होने के अलावा परिवहन निगम को आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ रही है। जबकि आदेश में स्पष्ट रूप से लिखा है कि झांसी राठ मार्ग पर संचालन करने वाले समस्त बस मालिक, चालक, परिचालकों को निर्देशित किया जाता है कि किसी भी दशा में बसों का संचालन सीधे फोरलेन से नही किए जाए और पुराने राष्टीय राजमार्ग पर से ही समस्त बसों को निकाले जाने के लिए आदेशित किया गया है। साथ में पत्र में लिखा है की निर्देश के बाद भी परिवहन में बदलाव नही किया जाता है और यदि कोई परिवाद प्राप्त होता है तो संबंधित बस मालिक, चालक के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जिससे कढ़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें यह आदेश वरिष्ट केंद्र प्रभारी राठ द्वारा दिया गया है फिर भी सभी सरकारी गैर सरकारी बस वाले आदेशों की लगातार अभेलना करते हुए अपनी मनमानी पर है। जिससे नाराज क्षेत्र के ग्रामों के लोगों ने दी आंदोलन करने की चेतावनी।
संवाददाता। सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*