झाँसी05सितम्बर*नदी में महिला की लास मिलने से फैली क्षेत्र में सनसनी
थाना तोड़ीफतेहपुर क्षेत्र के ग्राम रेवन के निकट से निकाली लखेरी नदी में सोमवार की सुबह किसी अज्ञात महिला की लाश नदी के पानी में उतराती मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर तथा पंचायत नामा भरकर शव विच्छेदन के लिए मऊरानीपुर भेज दिया।
झांसी 0 5 सितंबर *। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम रेवन के पास से निकली लखेरी नदी में सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने एक महिला का शव तैरते हुए देखा। जिसकी सूचना तोड़ी फतेहपुर थाना पुलिस को दी गई। वही घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय क्षेत्रवासी सहित संबंधित थाना पुलिस भी मौके पर जा पहुंची। जहां पुलिस ने देखा कि महिला की लाश एक प्लास्टिक की बड़ी भारी थैली पड़ी हुई है जिससे प्रतित होता है कि किसी के द्वारा महिला की लाश को थैली में भरकर नदी में फेंका गया हो लेकिन थैली में से लाश को बाहर किसने निकाला। यह अभी तक कहा नहीं जा सकता। लोगों का कहना है कि थैली में भरकर लाश को नदी में फेंका गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक झांसी।
More Stories
मथुरा15अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 के तहत SP RA द्वारा के की गई समीक्षा कार्यवाही के दिए निर्देश
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*
कर्नाटका15अक्टूबर25*अलेमारी संघर्ष के लिए प्रारंभिक विजय