झाँसी04सितम्बर*भण्डरा बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक का विदाई समारोह
भण्डरा बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक का स्थानान्तरण मुरादाबाद हो जाने पर सहयोगी बैंक प्रबंधन ने दी विदाई।
झांसी 03 सितंबर । जैसा नाम वैसा ही काम अगर व्यक्ति जीवन में करता है तो उसकी पहचान अलग होती है यह बात प्रथमा यूपी ग्रामीण बैक भण्डरा के शाखा प्रबंधक अजीत कुमार शुक्ला ने सहायक बैक मैनेजर सूर्य प्रकाश गुप्ता का स्थानांतरण मुरादाबाद रामपुर के लिए हो जाने पर उन्हें स सम्मान विदाई देकर कही। उन्होंने कहा कि बैंक के नियमों के अनुसार गुप्ता जी ने बैंक को समर्पित होकर थोड़े से कार्यकाल में बहुत कुछ दिया है जिससे उनकी पहचान अलग है। इससे बाद प्रथमा यूपी ग्रामीण बैक शाखा भण्डरा में सहायक बैंक मैनेजर के पद पर तैनात सूर्य प्रकाश गुप्ता का स्थानांतरण मुरादाबाद रामपुर ब्रांच के लिए हो जाने पर बैंक प्रबंधन द्वारा उन्हें तिलक लगाकर एवं फूलमाला पहनाकर स सम्मान समारोह के दौरान विदाई देकर विदा किया। इस दौरान शाखा प्रबंधक अजीत कुमार शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव, कृष्ण पाल, मोहित साहू ,आलोक कुमार, देवेंद्र राजपूत, माधव प्रसाद मिश्रा, शैलेंद्र पटेल, बैंक मित्र चंद्रभान अहिरवार, रविंद्र अहिरवार, सुरेन्द्र द्विवेदी, राहुल सिंह सोलंकी, सुबोध पटेल, करन सिंह पटेल, प्रकाश अहिरवार, हरिओम, रामपाल मौजूद रहे।
संवाददाता। सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक झांसी।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण