July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी04सितम्बर*खरीदारी करने गई पत्नी वापस नही लौटी, पति ने लगाया अपहरण का आरोप

झाँसी04सितम्बर*खरीदारी करने गई पत्नी वापस नही लौटी, पति ने लगाया अपहरण का आरोप

झाँसी04सितम्बर*खरीदारी करने गई पत्नी वापस नही लौटी, पति ने लगाया अपहरण का आरोप

खरीदारी करने गई पत्नी वापस नही लौटी जिससे पीड़ित पति ने आधा दर्जन लोगों पर पत्नी का अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को ज्ञापन दिया।

झांसी 03 सितंबर। रामकुमार शुक्ला निवासी ग्राम मिडावली जिला टीकमगढ़, मध्य प्रदेश ने मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस में शिकायती पत्र दाखिल कर बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ खरगापुर मध्य प्रदेश खरीददारी करने गया हुआ था। उसी दौरान उसकी पत्नी एक दुकान पर खरीदारी करने लगी तभी वह पत्नी को दुकान पर छोड़कर दूसरी जगह चला गया। और जब लौटकर आया तो उसकी पत्नी वहां नहीं मिली। जिससे वहां के संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई साथ ही बताया कि अपहरणकर्ता मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बख्तर के रहने वाले है। इसके संबंध में पीड़ित पति के द्वारा मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस से मामले में मदद करने की गुहार लगाई गई। तो वही पुलिस ने भी पीड़ित को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक झांसी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.