झाँसी01अक्टूबर*अंबे गौरी की सजाई गई झांकी।
झांसी 01 अक्टूबर 2022। मऊरानीपुर के चुरारी पिपरोखर संपर्क मार्ग पर स्थित नव दुर्गा कमेटी द्वारा पांडाल सजाई में गई मां दुर्गा की झांकी के दौरान भजन संध्या का धार्मिक कार्यक्रम शनिवार देर रात्रि में आयोजित किया गया। जिसमें गौरीशंकर तिवारी बड़ागांव, अमित मिश्रा सिजारी बुजुर्ग, रामगुलाम यादव, विपिन बिहारी विश्वकर्मा खिलारा, महेश दिलबाला, राजेश गुप्ता, मुकेश विश्वकर्मा, मृदुलकृष्ण विश्वकर्मा, मैथलीशरण, मनीष, नरेन्द्र कुमार आदि ने भजनों पर प्रस्तुतियां देकर वाद्य यंत्रों पर संगत दी। शारदीय नवरात्रि क्षेत्र के चलते क्षेत्र के ग्रामों तथा मंदिरों में मां के जयकारे सुबह शाम गूंज रहे है। ग्राम घाटकोटरा एवं भण्डरा के साथ साथ क्षेत्र में अंबे मां के जयकारे गूंज रहे है। नरसिंह मंदिर के प्रांगण में माता रानी की झांकी पंडाल में ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। जिससे प्रतिदिन देवी भक्त माता के दर्शन करने आ रहे है। वही गांव के प्राचीन अंबे माता मंदिर में भी भक्तजनों द्वारा विशेष पूजा अर्चना एवं आरती की जा रही है साथ ही माता रानी का विशेष श्रंगार भी किया गया है। घाटकोरा में तीन तथा भण्डरा में दो जगह पांडाल में माता रानी की भव्य झाकियों सजाई गई है। जिसमें गांव के नव युवकों द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है। इसके अलावा कमेटी के युवक लगातार श्री रामचरितमानस का पाठ के अलावा रात्रि जागरण कर रहे है। जिससे गांवों का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। सुबह शाम होने वाली आरती के समय श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। इस दौरान शिशुपाल सिंह, रामू सिंह, देवेन्द्र सिंह, प्रबल, गोल्डी ,पंकज, छोटू ,शिवम गुप्ता, नीरज, शेर सिंह, प्रद्युम्न महाराज, मुन्नू, रोहित, बलवंत गौर, सुवीर्य, मोहित, सैलू सिंह, क्रपेंद्र सिंह,शिवम्, प्रधुमन सिंह, ईशु दीक्षित, अमित सिंह, द्रगपाल सिंह ,राहुल सिंह, प्रिंस गौर, गिरेंद्र सिंह, सोनू भदौरिया, आशीष, सुनील, प्रीतम, जितेंद्र सिंह, दीपू राजावत, कुंदन सिंह आदि विशेष सहयोगी है। इसी प्रकार ग्राम धायपुरा स्थित मरई माता मंदिर पर अंखड रामचरितमानस का पाठ ग्रामीणों के सहयोग से चल रहा है। ग्राम खिलारा के प्राचीन अंबे गौरी माता मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*