जोधपुर30सितम्बर*कन्याओं का पूजन कर नवरात्रा मनाया*
भारत विकास परिषद्व जोधपुर मुख्य शाखा और माधव सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में भदवासिया कच्ची बस्ती में 130 कन्याओं का कुंकुम तिलक, मेहंदी लगाकर पूजन किया गया। अध्यक्ष श्रीमती अर्चना बिड़ला और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि शारदीय नवरात्रा के चलते पंचमी तिथि में 130 कुंवारी कन्याओं को भोजन प्रसाद खिलाया गया एवं उपहार भेंट किये गये।इस कार्यक्रम में प्रान्तीय आईटी प्रभारी ड़ॉ प्रभात माथुर, अध्यक्ष अर्चना बिड़ला, उपाध्यक्ष किशन बिड़ला, श्रीमती मधु बिड़ला, सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा, वित्तसचिव अशोक व्यास, सम्पर्क प्रमुख राजेन्द्र मंत्री, प्रेरणा मंत्री, कुनाल माथुर, अनय माथुर आदि ने सहयोग किया और उपस्थित बालक -बालिकाओं को भोजन पैकेट और पेन्सिल बॉक्स आदि वितरित कर सेवा की। कार्यक्रम में माधव सेवा समिति के बाल सिंह द्वारा सारी व्यवस्था की गई और बालक-बालिकाओं द्वारा कविता-पाठ,भजन और नृत्य आदि की सुन्दर प्रस्तुति की गई।
सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा
More Stories
लखनऊ3सितम्बर25*महापौर और नगर आयुक्त के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे नगर निगम कर्मचारी
सहारनपुर3सितम्बर25*‼️सहारनपुर पुलिस का “NO HELMET, NO FUEL” अभियान ‼️*
कानपुर नगर3सितम्बर25*चकेरी इंस्पेक्टर व दरोगा के खिलाफ उन्ही के थाने में एफआईआर दर्ज।