जोधपुर30जुलाई*जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने किसानों से की अपील*
*अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की सूचना जल्द से जल्द प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में दर्ज कराएं*
जोधपुर, 30 जुलाई/जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने जोधपुर जिले में अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की सूचना तत्काल दर्ज कराने की अपील की हैं और कहा है इसके लिए टोल फ्री नम्बर 1800 266 4141, एप अथवा पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं।
उन्होंने कहा है कि फसलों को हुए नुकसान की सूचना किसानों को व्यक्तिगत रूप से दर्ज करानी होगी तभी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
*72 घण्टे के भीतर दर्ज करानी होगी सूचना*
उन्होंने स्पष्ट किया है कि हर हाल में यह सूचना 72 घण्टे की अवधि में दर्ज करानी जरूरी है। 72 घण्टे की अवधि के उपरान्त दर्ज कराई जाने वाली सूचनाओं पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने किसानों से कहा कि अपने खेत में हुए नुकसान की सूचना दर्ज कराने में 72 घण्टे की प्रतीक्षा न करें बल्कि जैसे ही फसल को नुकसान की सूचना प्राप्त हो, तत्काल दर्ज कराएं। यह सूचना ग्रामवार न होकर प्रति काश्तकारवार दर्ज होगी, इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए।
*जनप्रतिनिधियों से की सहयोग की अपील*
जिला कलक्टर ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के जन प्रतिनिधियों से अपील की है कि इस बारे में अपने क्षेत्र के किसानों को प्रेरित एवं जागरुक करें कि समय रहते अपनी फसलों को हुए खराबे की सूचना तुरन्त दर्ज करा कराएं। तभी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रावधानों में उनकी फसलों को अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई का देय लाभ प्राप्त हो सकेगा।
More Stories
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र