जोधपुर30अप्रैल*शनि अमावस्या पर शनि मन्दिर पाँचवीं रोड मे भक्तजनों ने दर्शन कर किया दान व परिसर मे लगाये मुक पक्षियों हेतु परिंन्डे
जोधपुर :-आज शनि अमावस्या दान दिवस पर श्री रामेश्वर महादेव मन्दिर पब्लिक ट्रस्ट परिसर मे एडवोकेट विजय शर्मा (सचिव)पर्यावरण व जीव जंतु प्रेमी ने ग्लोबल रिलीफ सोसाइटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी राम दल के दलपति विजय रामावत पूर्व रेल परामर्श समिति के सदस्य नगेंद्र संचेटी महावीर सेट्ठी महावीर गाँधी महावीर कांकरिया पुजारी श्याम ओझा श्रवण वैष्णव मनीष प्रजापत नरेश जोशी प्रदीप शर्मा के सहयोग से परिसर मे भीषण गर्मी मे मुक पक्षियों के लिए राहत व सेवार्थ कार्य पक्षियों हेतु परिसर के सभी जगह परिन्डे लगाये गये एडवोकेट विजय शर्मा ने बताया की शनि अमावस्या पर आज के दिन शनि देव भगवान को प्रसन्न करने व कस्ट हरणः हेतु यहाँ श्री शनिदेव की छोटी पवित्र मूर्ति पर सच्चे मन से शुद्ध तैल से अभिषेक कर पास मे दीपक जला कर रखे व अगरबती जला कर पुष्प रखे आरती जप कर ध्यान कर लाभ प्राप्त करे व इस दिन गरीब व जरूरत मंद कोअपनी श्रदा अनुसार दान भी संभवत करे इसके साथ साथ इस भीषण गर्मी बढ़ने को देखते हुए सभी आमजन भक्त जन से भी निवेदन है की वे मुक पक्षियों के लिए सेवा कर अपने घर के आस पास छत पर बगीचे मोहल्ला पार्क स्कूल कोलेज होस्टल हॉस्पिटल सरकारी व निजी संस्थानों मे उनके लिए ज्यादा से परीन्डे लगावे व जल से बार बार भरते भी रहे व उनके लिए आहार दाना पानी व छाया की नियमित भी व्यवस्था रखे एडवोकेट विजय शर्मा(सचिव) श्री रामेश्वर महादेव पब्लिक ट्रस्ट सोजती गेट व्यापारी संस्था,

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*