जोधपुर29अक्टूबर*सीआरपीएफ के 3 दिवसीय कार्यक्रम के तहत कल निकलेगी मोटरसाइकिल रैली
राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष मे, केंद्रीय रिजर्व पुलि बल (सीआरपीएफ) के 3 दिवसीय आयोजन आजादी का अमृत महोत्सा के तहत, कल दिनांक 30/10/2022 (रविवार) को मोटरसाइकिल रेली होने जा रही हे।
रॉयल राइडर्स क्लब जोधपुर द्वारा इस रैली को करा जायेगा।
जो सुबह 6:30 शहीद समारक, रेजीडेंसी रोड से शुरु होकर मानकलाव स्तिथ सीआरपीएफ कैंप जाएगी, जहा से डी ई जी जोधपुर द्वारा फ्लैग ऑफ करा जायेगा जिस मे सीआरपीएफ और BSF के जवानों के साथ एक भव्य और विशाल वहन रेली का आयोजन करा जायेगा और वो क्लब के साथ जोइन होकर एक सिटी राइड करेंगे, जिस मे CRPF की झांकी भी शामिल होगी, जिसके तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस द्वारा आमजन को राष्ट्रय एकता दिवस की बधाई डी जाएगी।
जोधपुर प्रेस से अनुरोध हे की इस इवेंट पे अपनी उपस्तिती दर्ज कर कावरेज दिलावे।
सदर- स्वरुप रॉय, अध्यक्ष रॉयल राइडर्स क्लब जोधपुर एवं श्री चन्दन कुमार सहायक कमांडेंट केंद्रीय रिजर्व पुलिस जोधपुर।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*