जोधपुर28जुलाई*रविदत्त गौड,पुलिस आयुक्त की जोधपुर शहर के आमजन से अपील*
*श्रीमान रविदत्त गौड,पुलिस आयुक्त की जोधपुर शहर के आमजन से अपील* , की विगत 2/3 दिनों से शहर में हो रही भारी बारिश को देखते हुए आप घरों से अत्यावश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकले,युवाओं को घरों में रहने हेतु समझाईश करे,उन्हे जलाशयों और पहाड़ी रमणीय इलाको में अभी नहीं जाने दे,साथ ही कल हरियाली अमावस्या को देखते हुए वाहनों यथा बाइक, कार, टैक्टर ट्रॉली,बस आदि में सड़को पर नही निकले क्योंकि सड़को पर और धार्मिक स्थलों के आसपास जलभराव काफी है जिससे कहीं भी,कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है जिससे आपकी या आपके प्रियजन की जान जोखिम में पड़ सकती है और जान माल का नुकसान हो सकता है,अत: आप सभी नागरिकों से जोधपुर पुलिस परिवार अपील करता है की आगामी 2/3 रोज घरों पर रहकर ही सावन का आनन्द ले।
*शुभकामनाओं सहित।*
More Stories
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*