जोधपुर28अगस्त*लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव ने मजदूर परिवारों को पहुंचाई मदद
आज किस तरह से बारिश के कारण हमारे मजदूर परिवारों को रोजगार नहीं मिल रहा है लोग लिपाई पुताई नहीं करा रहे तो मजदूर खाली बैठे हैं उनको रोज कमाते रोज खाते हैं बारिश के कारण उनके पास कपड़े सुखाने को यह व्यवस्था नहीं है इस कारण से हमारे लंच पर जोधपुर एक्टिव और लायंस क्लब जोधपुर महावीर की तरफ से हमारे सभी मेंबर्स में पहली पुलिया स्थिति जहां मजदूर खड़े होते हैं सभी महिलाओं को 50 से भी ऊपर साड़ी ब्लाउज मैं और शर्ट जिनसे हमारी शादी में कपड़े आते हैं आगे से आगे देने लेने में आगे आगे देते रहते हैं हमने ये योजना बना रखी है कि जो भी नया सामान रक्खा है काम में नहीं आ रहे हैं और आपके आगे भी कई साल तक काम में नहीं आने वाले हैं आप उसको इक्कठा कर लेना छोटी छोटी चीजों को देने में खुशी मिलती है उसको देकर लो खुशी दो खुशी थोड़ा तो बहुत सारे आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीद कर लाई गई और लड़कियों को जो सजना सवरना चाहती है लेकिन उनके पास नहीं खरीद सकती तो उनके लिए मुस्कान गहलोत मधु राठौड़ द्वारा बहुत सारी इमिटेशन ज्वैलरी लाई और दिया गया उनको चूड़ी कान के झुमके कड़े लहंगे और नए नए हमारा भी दिल खुश हुआ जब सबके चेहरे में खुशियां आई जब अध्यक्ष उषा गर्ग ने बताया कि आने वाले समय में दीवाली के पहले हम अपने घर में खुशियां बाद में मनाएंगे पहले रोशनी करेंगे इनके घरों में सोच बदलो जीवन बदल जाएगा ये गवर्नर लायन दिलीप तोशनीवाल जी का नारा हमे प्रेरित करता है इसमें दीप्ति जालानी उदय जालानी मुस्कान गहलोत वर्षा सोलंकी माया राठौड़ मधु राठौड़ उपस्थित थी जिन्होंने सेवा गतिविधी में सहयोग भी किया
More Stories
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *इंडियन ऑयल के ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत*
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *किसान दिवस का आयोजन*
हरदोई1जुलाई25*मोहर्रम जुलूस को लेकर पिहानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: सीओ और कोतवाल ने किया रूट का निरीक्षण,